scorecardresearch
 

India Today Conclave 2024: राहुल गांधी के रोजगार दावे पर बोलीं निर्मला- एक झलक तो दिखाओ... बैठो प्लान करो, केवल घूमते रहने से क्या होगा?

FM Nirmala Sitharaman ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए राहुल गांधी द्वारा देश में बेरोजगारी बढ़ने के लगाए जा रहे आरोपों पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ये बस घूमते रहते हैं कि भारत को जोड़ो, भारत को न्याय दिलाओ, लेकिन खुद कुछ करते भी नहीं हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निशाना
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निशाना

राजधानी नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) आयोजित किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी से लेकर एलपीजी और पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए जाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया. वित्त मंत्री ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी निशाना साधा. 

Advertisement

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना 

India Today Conclave 2024 में जब वित्त मंत्री से राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा उठाए जाने को लेकर सवाल किया गया. तो निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष बेरोजगारी पर आरोप लगा रहा है, लेकिन जिन राज्यों में पहले उनकी सरकारें रहीं या अभी हैं, तो वहीं पर उन्हें इसकी एक झलक तो दिखानी चाहिए थी. भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये बस घूमते रहते हैं कि भारत को जोड़ो, भारत को न्याय दिलाओ, लेकिन खुद कुछ किया नहीं और कुछ करते भी नहीं हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि बैठो प्लान करो, केवल घूमते रहने से आखिर क्या होगा? 

वित्त मंत्री ने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, यहीं पर राहुल गांधी रोजगार को लेकर जो दावे कर रहे हैं, उसे लागू करके एक झलक दिखाएं. केवल कहने से कुछ नहीं होगा.  

Advertisement

LPG सिलेंडर से पेट्रोल-डीजल के दाम पर बात 

इससे पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने (LPG Cylinder Price Cut) से लेकर हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती (Petrol-Diesel Price Cut) को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुलकर बात की. 

जब वित्त मंत्री से सवाल किया गया कि विपक्ष इसे चुनाव से पहले सरकार का बहाना करार दे रही हैं, तो उन्होंने कहा कि विपक्ष कह रहा चुनावी चाल है और इसलिए एलपीजी से पेट्रोल-डीजल के दाम तक में छूट के ये ऐलान किए जा रहे हैं. लेकिन यह सही बात नहीं है, नवंबर 21 में जून 22 में पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी, तो पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए थे, इसके बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की छूट दी गई और हाल ही में 100 रुपये की अतिरिक्त छूट दी गई है.  

'विपक्ष तो जीतने के बाद भी कुछ नहीं करता'

Nirmala Sitharaman ने कहा कि चुनाव का बहाना हो या फिर कुछ भी हो, हमें जनता के लिए जो कुछ भी करना है वो करना है, हम समय नहीं देखते हैं. भले ही सरकार के इस काम को बहाना समझा जाए, लेकिन हम जनता के लिए कुछ तो कर रहे हैं, जबकि विपक्ष तो चुनाव जीतने के बाद भी कुछ नहीं करता. कॉन्क्लेव में बोलते हुए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement