देश के सबसे अमीर बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के पूर्व सीईओ उदय कोटक (Uday Kotak) बुधवार को मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 (India Today Conclave) में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भविष्य में बैंकिंग सेक्टर के स्वरूप को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही भारतीय बैंकिंग सेक्टर को आगे बढ़ाने में रिजर्व बैंक (RBI) के रोल, चीन की इकोनॉमी की खस्ता हालत पर अपने विचार रखे. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की रफ्तार की सराहना करते हुए कहा कि जब दुनिया की बड़ी-बड़ी इकोनॉमी संकट में हैं, तब देश अपने दम पर आगे बढ़ रहा है.
बीते 3 साल में भारत मजबूत बनकर उभरा
भारतीय अर्थव्यवस्था के लगातार आगे बढ़ने का भरोसा जताते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्व सीईओ उदय कोटक ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप की शुरुआत के बाद से यानी मार्च 2020 के बाद पिछले तीन साल में भारत जिस तेजी से इस वैश्विक संकट से उबरा और तमाम देशों की इकोनॉमी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है, वो काबिले तारीफ है. क्योंकि, भारत ने ये कमाल ऐसे समय में किया है जबकि अमेरिका समेत कई देशों की इकोनॉमी पहले कोरोना और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पैदा हुआ हालातों से संकट में फंसी रह गईं और अब तक उबर नहीं पाईं.
भारत के लिए ये शानदार समय
Uday Kotak ने कहा कि भारत अपनी दम पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब रुकेगा नहीं. यानी इकोनॉमी में जो रफ्तार बीते 3 साल में आई है, वो जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल तनाव के समय में जबकि चीन जैसी इकोनॉमी संकट में है, भारत गुड शेप में है. इंडियन बैंकिंग सेक्टर के लिए ये एक शानदार समय है और निवेशकों के लिए भारत एक शानदार जगह है. दिग्गज बैंकर ने चीनी अर्थव्यवस्था में आए भूचाल और वहां एवरग्रांड, रियल एस्टेट और बैंकिंग सेक्टर की परेशानियों का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने चीन के बदहाल हालात के लिए वहां की इकोनॉमी में पॉलिटिकल दखलंदाजी को भी कहीं न कहीं जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 70 के दशक से 2020 तक चीन की इकोनॉमी काफी हद तक पॉलिटिकल कमांड में रही है.
Jio फाइनेंस को लेकर बोले उदय कोटक
कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्व सीईओ ने इंडियन बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ के लिए रिटेल लैंडिंग की तरफ ज्यादा फोकस करने को कहा. इस बीच बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ में भारतीय रिजर्व बैंक की भूमिका के बारे में भी उदय कोटक ने बात की. उन्होंने कहा कि RBI ने बीते 3 साल में जबरदस्त काम किया है और मॉनिट्री पॉलिसी से लेकर इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आरबीआई के रेग्यूलेशन के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक ने हमेशा काम किया.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के फाइनेंस सेक्टर में उतरने के सवाल पर कहा कि मैं रिलायंस और अन्य बड़े बिजनेस घरानों का सम्मान करता हूं. वो भारत को आगे बढ़ाने में बड़ा रोल निभा रहे हैं.उन्होंने जियो की फाइनेशियल सर्विस में एंट्री को शानदार कदम बताया. इस बीच जब उनसे पूछा गया कि जियो फाइनेंस को लेकर आप क्या सलाह देना चाहेंगे, उदय कोटक ने कहा, 'मैं मुकेश अंबानी, केवी कामथ से सलाह लेता हूं, उन्हें देता नहीं हूं.'
'मैंने प्लेन कैनवास में रंग भरे'
बैंकिंग सेक्टर में करीब चार दशक का अनुभव रखने वाले उदय कोटक ने अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा कि 38 साल से मैंने बैंकिंग सेक्टर में हूं और कई बदलाव देखे हैं. उन्होंने कहा कि जीवन लोगों को कई ऑपुर्चिनिटी देता है. मैंने जब इस सेक्टर में एंट्री ली थी, तो मैं प्लेन व्हाइट कैनवास पर था, फिर इसमें मैंने अपने हिसाब से रंग भरे. ये उदाहरण देते हुए उदय कोटक ने कहा कि आने वाले 5 -10-15 साल भारत के हैं और हम बिल्कुल फ्री होकर वो सब कर सकते हैं, जो करना चाहते हैं. कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों के बैंक की कमान संभालने को लेकर कहा कि बच्चे खुद डिसाइड करेंगे कि बैंक चलाएंगे, या फिर और कोई काम करेंगे. उन्होंने राजा-प्रजा मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि बाकी बैंक से जुड़े बड़े निर्णय बोर्ड करेगा.