scorecardresearch
 

बेस्ट टूरिज्म स्टेट- गोवा, केंद्रीय मंत्री बोले- कोरोना के बाद बदलेगी तस्वीर

कोरोना संकट के दौरान सबसे बाद में ओपन होने वाला सेक्टर टूरिज्म है. कई राज्यों में अब धीरे-धीरे टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. इस बीच इंडिया टुडे ने ताजा हालात को करीब से देखने के लिए सेक्टर का मुआयना किया.

Advertisement
X
टूरिज्म स्टेट में नंबर 1 गोवा
टूरिज्म स्टेट में नंबर 1 गोवा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा को टूरिज्म के लिए सबसे बेहतर राज्य का अवॉर्ड
  • माउंटेन डेस्टिनेशन के लिए केरल के मुन्नार ने जीता अवॉर्ड
  • 2020 तक भारत होगा टूरिज्म का बड़ा हब

कोरोना संकट के दौरान सबसे बाद में ओपन होने वाला सेक्टर टूरिज्म है. कई राज्यों में अब धीरे-धीरे टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. इस बीच इंडिया टुडे ने ताजा हालात को करीब से देखने के लिए सेक्टर का मुआयना किया. इंडिया टुडे ने 'टूरिज्म सर्वे एंड अवॉर्ड्स 2020' का वर्चुअली आयोजन किया. जिसमें गोवा को टूरिज्म के लिए सबसे बेहतर राज्य का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा दो और कैटेगरी में गोवा को 'टूरिज्म सर्वे एंड अवॉर्ड्स 2020' बेस्ट राज्य का सम्मान मिला है. 

Advertisement

बेस्ट स्टेट ऑफ टूरिज्म- गोवा
हैरिटेज डेस्टिनेशन- जयपुर
वाइल्ड डेस्टिनेशन- रणथंभोर नेशनल पार्क, राजस्थान
माउंटेन डेस्टिनेशन- मुन्नार (केरल)
फेस्टिवल डेस्टिनेशन- दुर्गापूजा (पश्चिम बंगाल)
ऑकोनिक लैंडस्कैप- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात)
एडवेंचर डेस्टिनेशन- दूधसागर जलप्रपात- (गोवा)
बीच एंड कोस्टल डेस्टिनेशन-अगोंदा बीच (गोवा)

इंडिया टुडे के इस अवॉर्ड कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरुआती दौर में जो विदेशी मेहमान भारत आए थे, उन्होंने यहीं रहना सुरक्षित समझा. ये हमारी बड़ी उपलब्धि है. 
भारत लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक स्तर पर काम कर रहा है. भारत ने दुनिया को योग दिया है. उन्होंने देश के लोगों से कहा कि कोरोना संकट के बाद भारत वैश्विक स्तर पर बड़ा टूरिज्म हब बनकर उभरेगा. देश के लोग घूमने के लिए नॉर्थ ईस्ट जरूर जाएं. ये बेहद आकर्षक टूरिज्म स्पॉट बनने वाला है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने भारत को 2022 तक दुनिया के प्रमुख 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने का लक्ष्य रखा है, और इसमें सबका सहयोग चाहिए. कोरोना काल में होटल का रजिस्ट्रेशन बढ़ा है, ये अच्छा संकेत है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement