scorecardresearch
 

मोदी सरकार में आए ये 10 बड़े स्टार्टअप, लिखी सफलता की नई इबारत

देश में स्टार्टअप की लहर लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा हाथ रहा है. अपने पहले कार्यकाल में ही उन्होंने 16 जनवरी 2016 को ‘Start-Up India' की शुरुआत करके इनोवेशन और नए बिजनेस आइडिया को बढ़ावा देने की अपनी मंशा जता दी थी. आइए जानते हैं ऐसे 10 स्टार्टअप के बारे में जो मोदी सरकार के आने के बाद आए और सफलता की नई इबारत लिखी है...

Advertisement
X
मोदी सरकार ने शुरू किया Start-Up India (Representative Photo)
मोदी सरकार ने शुरू किया Start-Up India (Representative Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कम वक्त में Unicorn बनी GlobalBees
  • EV स्टार्टअप है Ola Electric
  • BharatPe का क्यूआर कोड कमाल का

देश में स्टार्टअप की लहर लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा हाथ रहा है. अपने पहले कार्यकाल में ही उन्होंने 16 जनवरी 2016 को ‘Start-Up India' की शुरुआत करके इनोवेशन और नए बिजनेस आइडिया को बढ़ावा देने की अपनी मंशा जता दी थी.

Advertisement

पीएम मोदी (PM Modi) ने हाल में 16 जनवरी को National StartUp Day के तौर पर मनाने की घोषणा की है. वहीं 1 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्युएशन वाले यूनिकॉर्न  स्टार्टअप के मामले में भारत से आगे बस अमेरिका और चीन ही हैं. अमेरिका में ऐसे 122 यूनिकॉर्न और चीन में 92 यूनिकॉर्न है. जबकि भारत में ये संख्या 50 से ऊपर है.

कम वक्त में Unicorn बनी GlobalBees

नितिन अग्रवाल ने मई 2021 में अलग-अलग कैटेगरी के बिजनेस की शुरुआत की. इसमें होमकेयर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, न्यूट्रीशंस एंड वैलनेस, फैशन ज्वैलरी और आईवियर शामिल हैं. महज 7 महीने के वक्त में ही ये कंपनी यूनिकॉर्न का दर्जा पाने में कामयाब रही. इसकी वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर ( करीब 82 अरब रुपये) आंकी गई है, और इसमें प्रेमजी इंवेस्ट, फर्स्टक्राई ने निवेश किया है.

Advertisement

Acko बनी पहली डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी

वरुण दुआ ने 2016 में Acko Insurance की शुरुआत की. ये भी एक यूनिकॉर्न कंपनी है जिसका वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर के करीब है. कंपनी का दावा है कि वो देश की पहली डिजिटल बीमा कंपनी है. कंपनी को बीमा नियामक IRDAI से जनरल इंश्योरेंस का लाइसेंस मिला हुआ है.

Cred ने आसान बनाया क्रेडिट कार्ड पेमेंट

Cred अपने तरह की अनोखी फिनटेक कंपनी है. बेंगलुरु के कुणाल शाह ने 2018 में इसकी शुरुआत की. क्रेड दो कारणों से हमेशा चर्चा में रहती है, एक अपने प्लेटफॉर्म पर लोगों को सभी तरह के क्रेडिट कार्ड बिल आसानी से चुकाने में मदद करने वाले फीचर्स के लिए, दूसरा अपने अनोखे विज्ञापनों के लिए जिसमें राहुल द्रविड़, कपिल देव, नीरज चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, बप्पी लहरी, अनिल कपूर और कुमार शानू वगैरह दिख चुके हैं.

सेहतमंद बनाए Cure.Fit 

Myntra के को-फाउंडर मुकेश बंसल ने 2016 में अंकित नागोरी के साथ मिलकर Cure.fit स्टार्टअप की शुरुआत की. ये एक फिटनेस स्टार्टअप कंपनी है जो ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड पर भी काम करती है. इतना ही नहीं ये न्यूट्रिशंस, क्लाउड किचन सेगमेंट में भी काम करती है.

EV स्टार्टअप है Ola Electric

Bhavish Aggarwal ने काफी पहले Ola Cabs की शुरुआत कर एप बेस्ड टैक्सी सर्विस लॉन्च की थी. लेकिन उन्होंने आने वाले वक्त को पहचाना और 2017 में Ola Electric की शुरुआत की. कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में काम करती है और Ola S1 और Ola S1 Pro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है.

Advertisement

BharatPe का क्यूआर कोड कमाल का

दिल्ली के अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने 2018 में BharatPe की शुरुआत की. इस फिनटेक कंपनी ने इंटरओपरेबल QR Code लॉन्च किए, जिसकी मदद से किसी भी पेमेंट ऐप से UPI पेमेंट करना आसान हुआ. इसके अलावा कंपनी Bharat Swipe नाम से पीओएस मशीन भी बनाती है. कंपनी की सबसे बड़ी ताकत देशभर में छोटे-छोटे किराना स्टोर तक उसके नेटवर्क की पहुंच होना है. कंपनी दुकानदारों को छोटे लोन भी देती है. अशनीर ग्रोवर इन दिनों Shark Tank India का जाना पहचाना चेहरा हैं.

mamaearth के केमिकल फ्री कॉस्मेटिक्स

mamaearth को सितंबर 2016 में गज़ल अलघ और वरुण अलघ ने मिलकर शुरू किया. पति-पत्नी की इस जोड़ी ने कॉस्मेटिक्स की दुनिया को एक नया रूप रंग दिया. इसने पूरी तरह से प्राकृतिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स लॉन्च किए और इन्हें हर तरह के टॉक्सिन एवं केमिकल से मुक्त रखा. देश के चुनिंदा यूनिकॉर्न में इसका भी नाम शामिल है.

upGrad चलाती है बड़े लोगों की ऑनलाइन क्लास

बच्चों और स्कूल करिकुलम को लेकर ऑनलाइन क्लासेस देने के लिए कई स्टार्टअप शुरू हुए, लेकिन अगर कोई युवा अपने स्किल को बढ़ाना चाहे या उसके पास इसके ऑप्शन कम थे. साल 2015 में मयंक कुमार, फाल्गुन कोमपल्ली, रविजोत चुग ने रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर upGrad की शुरुआत की.  अपग्रेड एक यूनिकॉर्न है और इसके प्लेटफॉर्म पर कई तरह के ऑनलाइन सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, डिग्री किए जा सकते हैं. एक तरह से ये बड़े बच्चों की ऑनलाइन क्लास है.

Advertisement

MPL गेमिंग में बना रही इंडिया की पहचान

मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) एक ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है. कंपनी फैंटेसी गेम सेगमेंट में भी काम करती है. सांई श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा ने 2019 में इसकी शुरुआत की थी. कंपनी एक यूनिकॉर्न है और 2.3 अरब डॉलर (करीब 171 अरब रुपये) से अधिक के वैल्युएशन पर फंडिंग जुटा चुकी है.

फूड डिलीवरी करती है Swiggy

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में सत्ता संभाली, और इसी के आसपास जन्म लिया फूड डिलीवरी सेगमेंट के बड़े ब्रांड स्विगी ने. श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी नाम के दो युवा पहले से कोरियर सर्विस सेक्टर में काम कर रहे थे. लेकिन जुलाई 2014 में Myntra के राहुल जैमिनी के साथ मिलकर उन्होंने Swiggy को जन्म दिया, और आज ये हर घर का जाना पहचाना नाम है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement