scorecardresearch
 

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी! प्रधानमंत्री बोले- 'ये मोदी की गारंटी...'

PM Modi In Vibrant Gujarat Global Summit : गेटवे टू द फ्यूचर की थीम पर आयोजित वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समिट 2024 को संबोधित करते हुए पीए मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में विश्व के लिए नई किरण बनकर उभरा है. निवेशकों के लिए देश के कोने-कोने में अवसर हैं.

Advertisement
X
वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समिट 2024 में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समिट 2024 में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुजरात में आयोजित Vibrant Gujarat Global Summit 2024 में दुनिया के कई देश शामिल हुए. इसके साथ ही भारत के एक से बढ़कर एक बड़े कारोबारी ग्रुप्स और अरबपतियों ने इसमें शिरकत की और निवेश का ऐलान किया. इस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत के कोने-कोने में आपके लिए अवसर मौजूद हैं. इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा, 'भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर रहेगा और ये 'मोदी' की गारंटी है.'

Advertisement

PM ने की UAE की तारीफ
वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समित में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि फूड पार्क पर भारत यूएई में करार हुआ है, इसके अलावा भी कई अरब डॉलर के नए निवेश समझौतों पर भी सहमति बनी है. पीएम मोदी के मुताबिक, भारत और यूएई के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं और दोंनों देशों ने जिस तरह अपने रिश्तों को नई ऊंचाई दी है, उसका बड़ा श्रेय शेख मुहम्मद बिन जायद को जाता है.  

भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. बीते 10 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि 10 साल पहले इंडियन इकोनॉमी 11वें नंबर पर थी, लेकिन अब 5वें पायदान पर पहुंच गई है. दुनिया की रेटिंग एजेंसियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर भरोसा जताया है और इसके जल्द दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनने का अनुमान जाहिर किया है. PM Modi ने कहा कि ऐसा होकर रहेगा और ये 'मोदी' की गारंटी है. 

Advertisement

इन सेक्टर्स पर है भारत का फोकस 
गेटवे टू द फ्यूचर की थीम पर आयोजित वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समिट 2024 को संबोधित करते हुए पीए मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में विश्व के लिए नई किरण बनकर उभरा है. हमारा फोकस फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमी कंडक्टर्स जैसे अहम सेक्टर्स पर है. वैश्विक परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन भारत तेजी से ग्रोथ कर  रहा है. इसके पीछे बड़ी वजह है कि स्ट्रक्चरल रिफॉर्म पर हमारा फोकस है, जिसने भारत को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभाया है. इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट के लिए भी देश में लगातार नए अवसर बन रहे हैं.

बीते 10 साल में क्या-क्या बदला? 
PM Modi ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने सपने और इंडियन इकोनॉमी के तेज रफ्तार से आगे बढ़ने का जिक्र करते हुए अपने बीते 10 साल के कार्यकाल में हुए बड़े बदलावों का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने भारत के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने का काम किया है और ग्लोबल सप्लाई चेन की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं. भारत का कैपेक्स 5 गुना ज्यादा हो गया है. आज हमदुनिया में तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गए हैं. 10 साल पहले देश में स्टार्टअप्स 100 से बढ़कर 1.15 लाख तक पहुंच गए हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस अवधि में 13.5 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. मिडिल क्लास की एवरेज इनकम में लगातार इजाफा हुआ है. इसके अलावा देश का नेशनल हाईवे नेटवर्क 10 साल में दो गुना और मेट्रो ट्रेन नेटवर्क तीन गुना बढ़ा है. 

पीएम मोदी बोले- आपका सपना, मेरा संकल्प
बीते 10 साल में ग्रोथ के डाटा को पेश करते हुए PM Modi ने कहा कि ये सभी आंकड़े भारत के भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं. अपने संबोधन के अंत में उन्होंने दुनियाभर के निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत की विकास यात्रा से जुड़िये, हमारे साथ चलिए. भारत के कोने-कोने में निवेशकों के लिए नई संभावनाएं हैं, आप भारत में इन्वेस्टमेंट ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि यंग क्रिएटर और कंज्यूमर्स की नई जेनरेशन को खड़ा कर रहे हैं. ये आपके बिजनेस में वो बूम लाकर दिखा सकती है, जिसकी कल्पना भी नहीं की गई होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके सपने मोदी का संकल्प है. जितने बड़े आपके सपने होंगे, मेरा संकल्प भी और बढ़ा होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement