scorecardresearch
 

Cricket World Cup 2023 Final: भारत के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप जीतने पर लोगों को देंगे 100 करोड़ रुपये... इस कंपनी के CEO ने कर दिया बड़ा ऐलान

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज यानी 19 नंवबर को क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा. इस बीच एक कंपनी के सीईओ ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
भारत के वर्ल्‍ड कप जीतने पर इस कंपनी ने किया 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान
भारत के वर्ल्‍ड कप जीतने पर इस कंपनी ने किया 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia)  के बीच आज यानी 19 नवंबर 2023 को क्रिकेट वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेद्र मोदी स्‍टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा. इस मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई दिग्‍गज शामिल हो रहे हैं. भारत यह मैच जीते इसके लिए देशवासी दुआ कर रहे हैं. कई जगहों पर हवन और पूजा-पाठ भी किया जा रहा है. इस बीच एक कंपनी के सीईओ ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

Advertisement

इस कंपनी ने किया वादा 
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुता‍बिक, ज्‍योतिष प्‍लेटफॉर्म Astrotalk के सीईओ पुनीत गुप्‍ता ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर भारत आईसीसी मेंस वर्ल्‍ड कप (ICC Men's World Cup 2023) जीतता है तो वह अपने यूजर्स को 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. हालांकि ये इनाम राशि सिर्फ उन्‍हीं लोगों के बीच बांटी जाएगी, जिन्‍होंने किक्रेट वर्ल्‍ड कप 2023 (Cricket World Cup) का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले एस्ट्रोटॉक पर खुद को रजिस्‍टर्ड किया हो. प्रत्‍येक यूजर को कितनी राशि दी जाएगी, यह कुल रजिस्‍ट्रेशन की संख्‍या पर निर्भर करेगा. 

शेयर की 2011 वर्ल्ड कप से जुड़ी कहानी 
पुनीत गुप्‍ता ने लिंक्‍डइन पर पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा कि जब भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप (World Cup 2011) जीता था, तब वे कॉलेज में पढ़ रहे थे. उन्‍होंने कहा कि वह इस मुकाबले को देखने के लिए चंडीगढ़ में एक कॉलेज के पास ऑडिटोरियम में सभी दोस्‍तों के साथ देखने के लिए गए थे. मैच से पहले वह पूरी रात सो नहीं पाए और रातभर मैच के बारे में ही दोस्‍तों के साथ चर्चा करते रहे, लेकिन एक बार जब हमने मैच जीत लिया तो काफी समय तक मेरे रोंगटे खड़े रहे. मैंने अपने सभी दोस्तों को गले लगाया. हम चंडीगढ़ में बाइक पर निकले और हर चौराहे पर अनजान लोगों के साथ भांगड़ा किया. 

Advertisement

100 करोड़ रुपये देने का ऐलान 
गुप्‍ता ने कहा कि वह मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन था. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा कि कल रात मैं सोच रहा था कि इस बार मैं क्या कर सकता हूं. पिछली बार मेरे कुछ दोस्‍त थे, जिनके साथ मैं अपनी खुशियां शेयर कर सकता था, लेकिन इस बार मेरे पास बहुत से एस्ट्रोटॉक यूजर्स हैं, इसलिए मुझे उनके साथ अपनी खुशियां शेयर करने के लिए कुछ करना चाहिए. इसलिए मैंने अपने फाइनेंशियल टीम को बोला है कि अगर हम मैच जीतते हैं तो 100 करोड़ रुपये की रकम सभी यूजर्स में बांटेंगे. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ऑ‍स्‍ट्रेलिया से आज भिडेगा. भारत ने अभी तक क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 में अभी तक 10 में से 10 मैच जीते हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement