scorecardresearch
 

आ गई मोदी सरकार के लिए पहली अच्छी खबर, अब दूसरी का इंतजार...शाम में होगी जारी

WPI Data October: 18 महीने के बाद थोक महंगाई दर दहाई अंकों से नीचे आई है. कई सेगमेंट में वस्तुओं की कीमतों में आई गिरावट की वजह से महंगाई दर के आंकड़े घटे हैं. अप्रैल 2022 में थोक महंगाई की दर बढ़कर 15 फीसदी के पार चली गई थी.

Advertisement
X
थोक महंगाई दर में गिरावट.
थोक महंगाई दर में गिरावट.

महंगाई (Inflation) से बेहाल आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. अक्टूबर के महीने में थोक महंगाई दर (WPI) में गिरावट आई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) के आंकड़े के अनुसार, थोक महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 8.39 फीसदी हो गई, जो सितंबर में 10.70 फीसदी पर थी. लंबे समय के बाद थोक महंगाई दर डबल से सिंगल डिजिट में आई है. सरकार के आंकड़े के अनुसार, थोक महंगाई दर मार्च 2021 के बाद पहली बार डबल डिजिट से नीचे आई है. लगातार 18 महीनों से थोक महंगाई दर दहाई अंकों में नजर आ रही थी.

Advertisement

कई सेगमेंट में कम हुई महंगाई

कई सेगमेंट में वस्तुओं की कीमतों में आई गिरावट की वजह से थोक महंगाई दर के आंकड़े 2.31 फीसदी घटे हैं. मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई दर घटकर 4.42 फीसदी पर आ गई है. सितंबर के महीने में ये 6.34 फीसदी रही थी. फ्यूल एंड पावर सेगमेंट में महंगाई दर कम हुई है और ये 32.61 फीसदी से घटकर 23.17 फीसदी पर आ गई है. सितंबर में सब्जियों की महंगाई दर 39.66 फीसदी पर थी. अक्टूबर के महीने में ये घटकर 17.61 फीसदी पर आ गई है.

शाम को आएंगे रिटेल महंगाई के आंकड़े

मुख्य रूप से मशीनरी और उपकरण, टेक्सटाइल, बेसिक मेटल और मिनिरल ऑयल और अन्य वस्तुओं की कीमतों में आई गिरावट की वजह से अक्टूबर के महीने में थोक महंगाई दर घटी है. थोक महंगाई दर में तेज गिरावट का डेटा खुदरा महंगाई दर के आंकड़े के आने से पहले आया है. आज शाम सरकार अक्टूबर महीने के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी करने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उम्मीद जताई है कि अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी से नीचे रहेगी. सितंबर में यह 7.4 फीसदी पर थी. 

Advertisement

अप्रैल में महंगाई दर ने तोड़ा था रिकॉर्ड

अप्रैल 2022 में थोक महंगाई की दर बढ़कर 15.08 फीसदी पर पहुंच गई थी. साल 1998 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था, जब थोक महंगाई दर 15 फीसदी से ऊपर चली गई थी. इससे पहले साल 1998 के दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर 15 फीसदी से ऊपर रही थी. 

अप्रैल 2022 में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी पर थी. इसके बाद मई में ये 15.88 फीसदी और जून में 15.18 फीसदी रही थी. जुलाई महीने में थोक महंगाई की दर 15 फीसदी से नीचे 13.93 फीसदी पर आ गई थी. अगस्त के महीने में थोक महंगाई की दर 12.41 फीसदी रही थी.

 

Advertisement
Advertisement