scorecardresearch
 

GDP के आंकड़ों पर चेतन भगत बोले- ध्यान देने की जरूरत, बताया क्या हैं इसके मायने

कोरोना काल के बीच गिरी जीडीपी की रफ्तार के बाद मोदी सरकार हर किसी के निशाने पर है. विपक्ष के साथ-साथ समाज के हर तबके के लोग अपने विचार रख रहे हैं, इस बीच लेखक चेतन भगत ने भी इस मसले पर कई ट्वीट किए.

Advertisement
X
GDP के मसले पर चेतन भगत का ट्वीट (फाइल)
GDP के मसले पर चेतन भगत का ट्वीट (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्थव्यवस्था के मसले पर चेतन भगत का ट्वीट
  • सबकुछ छोड़ इस ओर ध्यान देने की जरूरत: चेतन

कोरोना वायरस संकट के बीच भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे बुरी स्थिति में है. इस बीच विपक्ष की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. विपक्ष से इतर अलग-अलग मसलों पर खुलकर राय रखने वाले लेखक चेतन भगत ने भी ट्वीट कर GDP के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए हैं. चेतन ने लिखा कि सरकार को आर्थिक मोर्चे पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि स्थिति खस्ताहाल है.

चेतन भगत ने इस मसले पर कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि GDP की ग्रोथ -24 फीसदी रही है, इसपर तुरंत फोकस करने की जरूरत है क्योंकि ये हर किसी पर असर डालता है. चेतन ने अगले ट्वीट में इस गिरावट के मायने भी समझाए. 

- 24 फीसदी GDP का मतलब

Advertisement
  • सरकार का रेवेन्यू इससे भी अधिक गिर गया है. टैक्स का रेवेन्यू घटा है लेकिन उससे अलग भी काफी कुछ कम हुआ है. 
  • नौकरी कम मिल रही हैं और सैलरी कम हो रही है. लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है.
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के अहम प्रोजेक्ट रुक गए हैं.
  • विकास के लिए इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं है. ऐसे में अब सिर्फ अर्थव्यवस्था पर फोकस होना चाहिए.

चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा कि लॉकडाउन के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को चोट पहुंचाई है. लेकिन अमीर देशों के पास इससे उबरने की सुविधा अधिक है. साथ ही उनके पास अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. यही कारण है कि गरीब देशों को इससे उबरने के लिए ज्यादा जोर लगाना होगा. 

इस संकट के वक्त में भी सुशांत सिंह केस मामले को अधिक जोर दिया जा रहा है. ऐसे में चेतन भगत ने लिखा कि RHEA पर फोकस करें, लेकिन इसका मतलब Re Habilitating Economic Activity हो. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार चेतन भगत खुलकर मोदी सरकार के समर्थन और विरोध दोनों में बोल चुके हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement