scorecardresearch
 

Tesla: भारत सरकार ने Elon Musk के अरमानों पर फेरा पानी... नहीं पूरी हो सकती अरबपति की ये दिली ख्‍वाहिश!

टेस्‍ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क (Elon Musk) ने भारत सरकार (Central Government) से रियायत की मांग की थी, जिसे लेकर सरकार ने एक बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisement
X
एलन मस्‍क की मांग अभी नहीं पूरी होगी
एलन मस्‍क की मांग अभी नहीं पूरी होगी

दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क (Elon Musk) भारत में अपने कारोबार को फैलाने लिए कारखाना स्‍थापित करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्‍होंने भारत सरकार (Indian Government) से स्‍पेशल छूट की मांग की थी. इसे लेकर मंत्रालय के अंदर चर्चा भी हुई थी, लेकिन एक अधिकारी का कहना है कि अभी अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के लिए कोई इंसेंटिव नहीं दिया जाएगा. अगर इंसेंटिव दिया भी जाता है तो ये उन्‍हीं कंपनियों के लिए होगा, जो अपना सारा कारोबार भारत लेकर आना चाहती हैं. 

Advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारत कभी भी इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्षेत्र में किसी भी कंपनी या कारोबार के लिए विशेष प्रोत्‍साहन नहीं देगा. अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार को प्रोत्‍साहन देने पर विचार करना है तो यह केवल उन सभी EV कंपनियों के लिए होगा, जो अपना पूरा कारोबार लेकर भारत आना चाहती हैं. अधिकारी ने कहा कि अमेरिका की टेस्‍ला कंपनी ने शुल्‍क में रियायत की मांग की थी, जिसकी चर्चा सिर्फ मंत्रालय के अंदर ही हुई, लेकिन कभी भी इंसेंटिव देने के निष्‍कार्ष पर नहीं पहुंचे. 

एलन मस्‍क की ये थी मांग 
साल 2021 में टेस्‍ला कंपनी के CEO और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर आयात शुल्‍क में कटौती की मांग की थी. इन्‍होंने सरकार से सीमा शुल्‍क प्राइस की परवाह किए बिना इलेक्ट्रिक कारों को 40 फीसदी तक कम करने का अनुरोध किया था. वर्तमान समय में पूरी तरह से बनाई गई यूनिट में आयातित कारों पर इंजन आकार और लागत, बीमा और माल ढुलाई कीमत 40,000 अमेरिकी डॉलर से कम या अधिक के आधार पर 60 फीसदी से 100 फीसदी तक लगाता है. 

Advertisement

कभी भी नहीं दिया जा सकता इंसेंटिव 
अधिकारी ने बताया कि किसी भी एक कंपनी के लिए विशेष रियायत नहीं जारी की जाएगी. जब ये लागू होगा तो सभी कंपनियों के लिए होगा. किसी  एक कंपनी के लिए रियायत देना सही नहीं होगा. साथ ही कोई रियायत दी जाती है तो ये हमेशा सभी के लिए काफी कड़े प्रदर्शन से जुड़ी होंगी. अधिकारी ने स्‍पष्‍ट किया कि जो रियायत और कंपनी से संबंधित ज्‍यादातर चीजें सिर्फ अटकलों पर बेस्‍ड है. अधिकारी ने कहा कि उन्‍होंने रियायत मांगी है, पर हम किसी निष्‍कर्ष पर नहीं हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे एलन मस्‍क
गौरतलब है कि टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) ने जून में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत आने की योजना बनाई है. वहीं पिछले महीने के दौरान उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख टेस्ला की विनिर्माण सुविधा का दौरा किया और कहा कि कंपनी भारत से अपने ऑटो घटकों के आयात को दोगुना कर देगी. इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि भारत में प्‍लांट स्‍थापित करने के लिए टेस्‍ला को सीमा शुल्‍क में रियायत देने पर विचार कर रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement