आईटी क्षेत्र (IT Sector) की दिग्गज भारतीय कंपनी एचसीएल (HCL Technologies) अगले दो साल में बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी पर रखने वाली है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वो अगले दो साल में 1300 लोगों को मेक्सिको में जॉब देगी. इतने लोगों की हायरिंग के बाद मेक्सिको में एचसीएल के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,400 हो जाएगी. कंपनी मेक्सिको में अपने कर्मचारियों के बेस को मजबूत करने के प्लान पर काम रही है. मेक्सिको में अपने कारोबार के 14 साल पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में कंपनी ने अपने विस्तार का मॉडल पेश किया है.
हाइब्रिड ऑपरेटिंग मॉडल
एचसीएल ने कहा है कि आने वाले साल में वो मेक्सिको में अपना छठा टेक्नोलॉजी सेंटर भी खोलेगी. बयान में कहा गया कि कंपनी के हाइब्रिड ऑपरेटिंग मॉडल के अनुरूप सेंटर एक शानदार और मुस्तैद ऑफिस होगा. एचसीएल टेक के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट (अमेरिका और कार्यकारी स्पॉन्सर, मेक्सिको) अजय बहल ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि अपने ग्राहकों और पार्टनर्स के साथ मजबूत साझेदारी है. हम मेक्सिको में विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि स्थानीय इको-सिस्टम के साथ मजबूत नेटवर्क, अत्याधुनिक डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर्स और प्रतिभाशाली वर्कफोर्स हमारे निवेश के साथ-साथ इंडस्ट्री के लिए तकनीकी सफलताओं के साथ सुपरचार्जिंग प्रगति के हमारे मिशन को शक्ति प्रदान करता है. मेक्सिको में कंपनी के कंट्री हेड ने कहा कि हमारी मेक्सिको की टीमों ने जो काम किया है, उस पर हमें बहुत गर्व है. कंपनी ने हाल ही में अपना नया लोगो लॉन्च किया है.
हायरिंग को लेकर चर्चा में आईटी सेक्टर
कुछ समय से आईटी सेक्टर (IT Sector) हायरिंग गतिविधियों को लेकर खासी चर्चा में है. एक के बाद एक कई कंपनियों में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जहां फ्रेशर्स (Freshers) का सिलेक्शन तो कर लिया गया लेकिन उनके ऑनबोर्डिंग को लटकाया जा रहा है. आजतक की सहयोगी वेबसाइट बिजनेस टुडे ने कुछ दिनों पहले खबर दी थी कि विप्रो और कैपजेमिनी नए कर्मचारियों की ऑनबोर्डिंग में देरी कर रही हैं.
350 कर्मचारियों की गई थी नौकरी
टेक प्रोफेशनल्स ने इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा पर भी ऐसा ही करने का आरोप लगाया था. एक युवा टेक प्रोफेशनल ने बिजनेस टुडे को बताया था कि उसे तीनों टॉप आईटी कंपनियों से ऑफर मिले हैं, लेकिन भर्ती नहीं कराने के कारण अब वित्तीय व मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. पिछले महीने एचसीएल टेक्नोलॉजिस (HCL Technologies) ने वैश्विक स्तर पर बड़ी छंटनी की थी. इसके तहत 350 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. निकाले गए कर्मचारी ग्वाटेमाला, फिलीपींस और भारत सहित कुछ देशों से थे.