इंडियन ऑयल (IOCL) ने बुधवार को कच्चे तेल की बड़ी खेप की खरीद पूरी की है. इसमें रूस से ‘डिस्काउंट’ पर लिया गया कच्चा तेल (Russian Ural) शामिल है. साथ ही कंपनी ने वेस्ट अफ्रीकन ऑयल (West African Oil) को भी बड़ी मात्रा में खरीदा है.
रूस से खरीदा 30 लाख बैरल तेल
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने मई के लिए रूस से 30 लाख बैरल कच्चे तेल की खरीद की है. जबकि 20 लाख बैरल वेस्ट अफ्रीकन ऑयल खरीदा है. कंपनी ने रूस के इस कच्चे तेल को ‘Vitol' नाम के ट्रेडर से बड़े ‘डिस्काउंट’ पर खरीदा है.
पहले भी रूसी तेल खरीद चुकी है IOCL
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू होने के बाद ये दूसरी बार है जब इंडियन ऑयल ने Russian Ural Crude Oil की खरीदी की है. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भी Vitol से इतनी ही मात्रा में रूसी कच्चा तेल खरीदा था. इसकी डिलीवरी मई में होनी है.
रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था. उसके बाद रूस को कई आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से रूस को वैश्विक स्तर पर कारोबार करने में दिक्कत हो रही है क्योंकि वह डॉलर में ठीक से ट्रेड नहीं कर पा रहा है. वहीं रूस के बैंकों और फाइनेंशियल सिस्टम पर भी इन प्रतिबंधों का असर हुआ है. इसलिए रूस ने कई देशों के साथ उनकी स्थानीय मुद्रा में व्यापार करना शुरू किया है, साथ ही वह कच्चे तेल को ‘डिस्काउंट’ पर उपलब्ध करा रहा है.
भारत ने नहीं लगाया प्रतिबंध
भारत अलग-अलग मौकों पर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्ति का आह्वान कर चुका है. हालांकि भारत और रूस के लंबे व्यापारिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, इस वजह से भारत ने रूस से कच्चे तेल के आयात पर प्रतिबंध भी नहीं लगाया है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है. अपनी जरूरत के 80 प्रतिशत कच्चे तेल के लिए भारत आयात पर निर्भर करता है.
इसके अलावा इंडियन ऑयल ने Exxon से नाईजीरियन उसान और अगबामी कच्चे तेल की भी 10-10 बैरल खरीद की है. हालांकि कंपनी ने इन डील पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है.
सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
इंडियन ऑयल देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी है. साथ ही पेट्रोल-डीजल की रिटेल सेल में भी कंपनी का दबदबा है. ऐसे में ‘डिस्काउंट’ पर मिले कच्चे तेल से लोगों को आने वाले दिनों में सस्ता पेट्राल-डीजल मिल सकता है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग 137 दिन स्थिर बने रहे. अब इनमें फिर से बढ़ोत्तरी शुरू हुई है. बीते मंगलवार और बुधवार दोनों दिन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार दो दिन 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की. हालांकि गुरुवार को इनके दाम स्थिर बने रहे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का आज दाम 97.01 रुपये पर बना हुआ है, जबकि एक लीटर डीजल 88.27 रुपये में बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: