scorecardresearch
 

Sri Lanka में ईंधन की किल्लत दूर करेगी ये भारतीय कंपनी, कर ली तैयारी

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की इकाई एलआईओसी (LIOC) फिलहाल श्रीलंका में 216 फ्यूल स्टेशन चला रही है. यह कंपनी कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है. इसके एमडी मनोज गुप्ता ने कंपनी की नई तैयारी के बारे में जानकारी साझा की है.

Advertisement
X
Sri Lanka में ईंधन की किल्लत दूर करेगी ये भारतीय कंपनी
Sri Lanka में ईंधन की किल्लत दूर करेगी ये भारतीय कंपनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका में 50 नए पेट्रोल पंप खोलेगी कंपनी
  • अभी 216 फ्यूल स्टेशन कर रही है संचालित

श्रीलंका (Sri Lanka) इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट (Financial Crisis) से जूझ रहा है. देश में महंगाई (Inflation) चरम स्तर को पार कर गई है और लोग खाने-पीने से लेकर दवा तक के लिए मोहताज हैं. दूसरी ओर राजनीतिक घमासान ने देश की हालत पस्त कर दी है. अब भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने पड़ोसी देश में ईंधन की किल्लत दूर करने के लिए कमर कस ली है. 

Advertisement

50 नए पेट्रोल पंप खोलेगी IOCL
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉर्प (IOCL) श्रीलंका में कारोबार का विस्तार करेगी. इसके तहत कंपनी आर्थिक बदहाल देश में 50 नए फ्यूल स्टेशन (50 fuel stations) खोलेगी. सोमवार को कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी साझा की गई है. 

एलआईओसी के 216 फ्यूल स्टेशन
रिपोर्ट में इंडियन ऑयल की श्रीलंका में ईंधन मुहैया कराने वाली इकाई एलआईओसी (LIOC) के एमडी मनोज गुप्ता (Manoj Gupta) के हवाले से यह जानकारी दी गई है. गुप्ता ने कहा कि देश में पहले से कंपनी के 216 फ्यूल स्टेशन हैं. अब 2 अरब डॉलर का और निवेश करने की तैयारी है. बता दें एलआईओसी कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी है. 

Petrol-Diesel की कीमतें आसमान पर
मनोज गुप्ता ने कहा कि हम कुछ समय से इस मंजूरी को हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. इसके जरिए हम श्रीलंका की मौजूदा चुनौतियों को हल करने में मदद करने के लिए आगे आने और बड़ी भूमिका निभाने में काम करने के इच्छुक हैं. ईंधन की किल्लत के चलते श्रीलंका में बीते कुछ समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है. 

Advertisement

विदेशी मुद्रा की कमी से बिगड़े हालात
गौरतलब है कि श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) लगभग खत्म होने के चलते ईंधन का आयात और पर्याप्त आपूर्ति बुरी तरह बाधित हुई है. श्रीलंका की सरकारी तेल कंपनी सीपीसी की आपूर्ति जून के मध्य में ही बंद हो गई थी. ईंधन की कमी का सीधा असर रोजमर्रा के सामानों पर पड़ा और महंगाई में जोरदार वृद्धि देखने को मिली. 

 

Advertisement
Advertisement