scorecardresearch
 

Upcoming IPO: 6 महीने में आने वाले हैं 71 कंपनियों के आईपीओ, टाटा टेक समेत जान लें सभी के नाम

Upcoming IPO : मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की ओर से इस साल आईपीओ लॉन्च करने के लिए अब तक करीब 41 कंपनियों को मंजूरी दी जा चुकी है, जबकि लगभग 30 कंपनियों ने अपना इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक के पास दस्तावेज जमा कराए हैं.

Advertisement
X
दूसरी छमाही में दिखेगी आईपीओ मार्केट में बहार
दूसरी छमाही में दिखेगी आईपीओ मार्केट में बहार

इस साल 2023 में आईपीओ मार्केट (IPO Market) में बहार देखने को मिल रही है. पहली छमाही बीत चुकी है और कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ आए और दूसरी छमाही भी गुलजार रहने वाली है. इन्वेस्टर्स को कमाई के ताबड़तोड़ मौके मिलने वाले हैं, क्योंकि 70 से ज्यादा इश्यू लॉन्च होने की कतार में हैं. इनमें Tata Group की कंपनियों का आईपीओ भी लाइन में है.   

Advertisement

बाजार से 1.90 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तवर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में करीब 71 कंपनियां अपने आईपीओ पेश करने की योजना बना रही हैं. इनके जरिए मार्केट से 1.90 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है. प्राइमरी मार्केट पर नजर रखने वाली कंपनी प्राइम डाटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में 31 जुलाई तक 15 कंपनियों ने अपने आईपीओ पेश किए हैं और बाजार से 21,089 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अब दूसरी छमाही में भी निवेशकों को इन्वेस्टमेंट के कई मौके मिलने वाले हैं. 

41 कंपनियों को मिल चुकी IPO की मंजूरी
मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की ओर से आईपीओ लॉन्च करने के लिए अब तक करीब 41 कंपनियों को मंजूरी दी जा चुकी है, जबकि लगभग 30 कंपनियों ने अपना इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. जिन कंपनियों के अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए नियामकीय मंजूरी मिल चुकी है, वे बाजार से करीब 50,900 करोड़ रुपये जुटा सकती हैं. ऐसे में कहना गलत ना होगा कि आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक इन्वेस्टर्स के लिए ये दूसरी छमाही सुनहरे मौकों से भरी हुई है. हालांकि, अभी तक आईपीओ में ज्यादातर छोटे रहे हैं, लेकिन आगे बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेशकों को कमाई का अवसर देंगी. 

Advertisement

Tata की दो कंपनियों के आएंगे इश्यू
SEBI की ओर से जिन आईपीओ को अपना आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है, उनमें कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं. इनमें Tata Group की दो कंपनियां हैं. इनमें पहली टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata Technologies) है, जो करीब 4,000 करोड़ का इश्यू पेश करेगी, वहीं दूसरी कंपनी टाटा प्ले लिमिटेड (Tata Play Ltd) है, जिसके आईपीओ का साइज 2,500 करोड़ हो सकता है. लिस्ट में और भी बड़े नाम शामिल हैं, इनमें सबसे ऊपर एबिक्सकैश लिमिटेड (EbixCash Limited), जो अपने इश्यू के जरिए मार्केट से करीब 6,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है. 

इन कंपनियों के आईपीओ भी कतार में
टाटा ग्रुप की कंपनियों के अलावा अन्य ऐसी कंपनियों की बात करें जिनके IPO दूसरी छमाही में मार्केट में दस्तक दे सकते हैं. उनमें नवी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Navi Technologies), जिसका इश्यू साइज 3,300 करोड़ रुपये, इंडेजीन लिमिटेड (Indegene Limited), जिसका आईपीओ साइज 3,200 करोड़ रुपये के साथ शामिल हैं. अगस्त महीने के बचे हुए दिनों में लॉन्च होने वाले आईपीओ पर नजर डालें तो इसी महीने निवेशकों को Aeroflex Industries (22 अगस्त), Pyramid Technoplast (18 अगस्त) में पैसे लगाने का मौका मिलने वाला है. 

(नोट- शेयर मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement