Stock Market Today: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक (RBI MPC Meet) के बाद नतीजे सामने आने के बाद घरेलू बाजार शुक्रवार को दबाव में रहे. Reliance Industries जैसे बड़े शेयरों के अलावा ऑटो कंपनियों की गिरावट से भी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर दबाव रहा. इस कारण बाजार ने सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार लगभग स्थिर रहकर समाप्त किया.
प्री-ओपन सेशन में मामूली तेजी
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) के दौरान मामूली तेजी में था. सेंसेक्स महज 50 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 58,350 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी मामूली बढ़त में था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे करीब 55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 17,452 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की अच्छी शुरुआत कर सकता है. सुबह के 09:25 बजे सेंसेक्स करीब 140 अंक मजबूत होकर 58,450 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 55 अंक की बढ़त के साथ 17,435 अंक के पार कारोबार कर रहा था.
ऐसा रहा बड़े शेयरों का हाल
आज के कारोबार में अल्ट्रा सीमेंट के शेयर में सबसे ज्यादा 2.31 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, इंफोसिस, विप्रो जैसे शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए. वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.46 फीसदी की गिरावट आई. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 2.06 फीसदी के नुकसान में रहे. मारुति सुजुकी में 1.50 फीसदी की गिरावट रही. इंडसइंड बैंक को भी 1 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 89.13 अंक (0.15 फीसदी) मजबूत होकर 58,387.93 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 15.50 अंक (0.089 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 17,397.50 अंक पर बंद हुआ.
कल 6 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक
इससे पहले गुरुवार को बाजार की लगातार छह दिनों की तेजी पर लगाम लग गई थी. गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 51.73 अंक (0.09 फीसदी) गिरकर 58,298.80 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 6.15 अंक (0.035 फीसदी) की हल्की गिरावट के साथ 17,382 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 214.17 अंक (0.37 फीसदी) मजबूत होकर 58,350.53 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 47.85 अंक (0.28 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,393.30 अंक पर रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 20.86 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 58,136.36 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 5.40 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली मजबूती के साथ 17,345.45 अंक पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा था. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.41 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.08 फीसदी के मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ था. ज्यादातर एशियाई बाजार आज तेजी में हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 0.71 फीसदी की बढ़त में कारोबार कर रहा है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 0.06 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.28 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.