Stock Market Today: दुनिया भर के शेयर बाजार रिकवरी की राह पर लौटने लगे हैं. इसका फायदा घरेलू बाजार को भी हो रहा है. सपोर्ट कर रहे विभिन्न फैक्टस के चलते बुधवार को भी दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 60 हजार अंक के स्तर को पार करने में कामयाब रहा. करीब चार महीने बाद सेंसेक्स पहली बार 60 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल हुआ है.
प्री-ओपन सेशन में मिले ये संकेत
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही तेजी में कारोबार कर रहा है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 100 अंक की तेजी के साथ 59,950 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 45 अंक की तेजी के साथ 17,870 अंक के पास पहुंच चुका था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे करीब 50 अंक मजबूत होकर 17,905.5 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 130 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 59,975 अंक के पास कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 17,875 अंक के पार कारोबार कर रहा था.
रॉकेट बने सेंसेक्स के ये शेयर
कुछ ही देर के कारोबार के बाद सेंसेक्स करीब 300 अंक की छलांग लगाकर 60,150 अंक के पास पहुंच चुका था. दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 417.92 अंक (0.70 फीसदी) की बढ़त के साथ 60,260.13 अक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 119 अंक (0.67 फीसदी) मजबूत होकर 17,944.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियों में तेजी देखने को मिली. बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा 5.74 फीसदी की तेजी रही. बजाज फाइनेंस का स्टॉक भी 3.28 फीसदी के फायदे में रहा. इनके अलावा भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और विप्रो में 2.55 फीसदी तक की तेजी रही.
पिछले सप्ताह बाजार ने लगाई छलांग
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 379.43 अंक (0.64 फीसदी) मजबूत होकर 59,842.21 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 127.10 अंक (0.72 फीसदी) चढ़कर 17,825.25 अंक पर रहा था. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. इस कारण बाजार के लिए सप्ताह की शुरुआत भी मंगलवार को ही हुई. इससे पहले पिछला सप्ताह भी बाजार के लिए शानदार रहा था. पिछले सप्ताह वोलेटाइल कारोबार के बाद भी सेंसेक्स करीब 1,100 अंक की छलांग लगाने में कामयाब रहा था. वहीं निफ्टी 300 अंक से ज्यादा के फायदे में रहा था.
ग्लोबल मार्केट में भी दिख रही तेजी
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार मंगलवार को फायदे में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था. वहीं टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.19 फीसदी की मामूली गिरावट और एसएंडपी 500 में (S&P 500) 0.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है. जापान का निक्की (Nikkei) 0.81 फीसदी की बढ़त में कारोबार कर रहा है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 0.67 फीसदी की और चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.27 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.