Stock Market Today: दुनिया भर के बाजारों पर मंदी का डर (Global Recession Fears) एक बार फिर से हावी होने लगा है. इसके असर से घरेलू बाजार (Share Market) भी अप्रभावित नहीं रह सकते हैं. दूसरी ओर कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से भी इन्वेस्टर्स निराश हो रहे हैं. इन कारणों से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने सोमवार को इस सप्ताह की शुरुआत दबाव में की. हालांकि शुरुआती कारोबार में गिरावट में जाने के बाद बड़े शेयरों की तेजी ने बाजार को को उबार लिया और बंद होते-होते सेंसेक्स-निफ्टी करीब 01 फीसदी तक मजबूत हो गए.
प्री-ओपन सेशन में मामूली तेजी
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) के दौरान मामूली तेजी में था. सेंसेक्स महज 30 अंक की बढ़त के साथ 58,415 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी मात्र 4 अंक के लाभ के साथ 17,400 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे करीब 61.5 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17,362 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की स्थिर या गिरावट के साथ शुरुआत कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 60 अंक गिरकर 58,330 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 20 अंक की गिरावट के साथ 17,380 अंक से नीचे आ चुका था.
इन शेयरों के दम पर संभला बाजार
दिन के कारोबार में बाजार ने शानदार वापसी की. एक समय 58,266.65 अंक के निचले स्तर तक गिरने के बाद सेंसेक्स ने वापसी की और 465.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की छलांग लगाकर 58,853.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 127.60 अंक (0.73 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स की 20 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे. महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा 3.13 फीसदी की तेजी रही. बजाज फिनसर्व में 2.95 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.41 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.40 फीसदी, एलएंडटी में 2.34 फीसदी और एनटीपीसी में 2.12 फीसदी की तेजी आई.
पिछले सप्ताह से बनने लगा प्रेशर
बाजार के ऊपर पिछले सप्ताह के अंतिम दिनों में ही दबाव साफ दिखने लगा था. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स महज 89.13 अंक (0.15 फीसदी) मजबूत होकर 58,387.93 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 15.50 अंक (0.089 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 17,397.50 अंक पर बंद हुआ था. उससे पहले गुरुवार को बाजार की लगातार छह दिनों की तेजी पर लगाम लग गई थी. गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 51.73 अंक (0.09 फीसदी) गिरकर 58,298.80 अंक पर और निफ्टी 6.15 अंक (0.035 फीसदी) की हल्की गिरावट के साथ 17,382 अंक पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट का ऐसा है हाल
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा था. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.23 फीसदी की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.50 फीसदी और एसएंडपी 500 में (S&P 500) 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. ज्यादातर एशियाई बाजार आज नुकसान में हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 0.23 फीसदी की बढ़त में कारोबार कर रहा है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 0.92 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.02 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.