scorecardresearch
 

Tata Steel, Sun Pharma के स्टॉक ने भरी उड़ान, 3 महीने के उच्च स्तर पर Sensex-Nifty

इससे पहले गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की छलांग लगाकर 56,857.79 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 16,929.60 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स 547.83 अंक (0.99 फीसदी) मजबूत होकर 55,816.32 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement
X
शेयर बाजार में बनी हुई है तेजी (Photo: Reuters)
शेयर बाजार में बनी हुई है तेजी (Photo: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो दिनों से बाजार में बनी हुई है रौनक
  • धीमी हो सकती है रेट हाइक की रफ्तार

Stock Market Today: ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Rate Hike) को लेकर अनिश्चितता के बादल छंटने से दुनिया भर के शेयर बाजारों (Global Share Markets) में तेजी चल रही है. इसका फायदा घरेलू शेयर बाजारों को भी मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सपोर्ट और स्थानीय स्तर पर कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों के बेहतर परफॉर्मेंस के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों में शुक्रवार को भी शानदार तेजी रही. लगातार दो दिनों की जबरदस्त रैली के दम पर घरेलू बाजार शुक्रवार को पिछले तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए.

Advertisement

प्री-ओपन सेशन से मजबूत है बाजार

घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही मजबूत बना हुआ है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती में थे. सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 57,250 अंक के पार कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में करीब 150 अंक के फायदे के साथ 17,080 अंक के पास बना हुआ था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे करीब 180 अंक यानी 1.06 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 17,126 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की अच्छी शुरुआत कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 600 अंक मजबूत होकर 56,450 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 180 अंक की बढ़त के साथ 17,110 अंक के पास कारोबार कर रहा था.

Advertisement

इन शेयरों को आज लग गए पंख

पूरे दिन के कारोबार में बाजार ग्रीन जोन में बना रहा. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 712.46 अंक (1.25 फीसदी) मजबूत होकर 57,570.25 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 228.65 अंक (1.35 फीसदी) की छलांग लगाकर 17,158.25 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में Dr Reddy, Kotak Bank, SBI, ITC और Axis Bank को छोड़ बाकी के सभी के शेयर आज मजबूती में रहे. टाटा स्टील के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह 7.27 फीसदी की छलांग लगाकर पहले पायदान पर रहा. सन फार्मा के स्टॉक में भी करीब 5.50 फीसदी की उछाल आई. बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.

इस सप्ताह ऐसा रहा है बाजार का ट्रेंड

इससे पहले गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की छलांग लगाकर 56,857.79 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 16,929.60 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स 547.83 अंक (0.99 फीसदी) मजबूत होकर 55,816.32 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 157.95 अंक (0.96 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,641.80 अंक पर रहा था. सप्ताह के शुरुआती दो दिन बाजार के लिए ठीक नहीं रहे थे. मंगलवार को सेंसेक्स 497.73 अंक यानी 0.89 फीसदी गिरकर 55,268.49 अंक पर और निफ्टी 147.15 अंक (0.88 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,483.85 अंक पर रहा था. सोमवार को बाजार की लगातार छह दिनों की तेजी थम गई थी. बीएसई सेंसेक्स 306.01 अंक यानी 0.95 फीसदी गिरकर 55,766.22 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 88.45 अंक यानी 0.53 फीसदी के नुकसान के साथ 16,631 अंक पर रहा था.

Advertisement

ग्लोबल मार्केट में बनी हुई है तेजी

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार में गुरुवार को मजबूती का रुख रहा था. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 1.03 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.08 फीसदी की उछाल देखने को मिली थी. नास्डैक में एक दिन पहले बुधवार को करीब दो साल की सबसे बड़ी तेजी आई थी. एसएंडपी 500 (S&P 500) भी 1.21 फीसदी उछलकर बंद हुआ था. एशियाई बाजार आज भी मिले-जुले रुख का संकेत दे रहे हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 0.46 फीसदी की तेजी में है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 2.03 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.64 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement