Stock Market Today: दुनिया भर के शेयर बाजार (Global Share Market) अब मंदी की आशंका (Recession Fears) और बढ़ती ब्याज दरों (Rate Hike) को लेकर उदासीन होने लगे हैं. इस सप्ताह फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने अनुमान के हिसाब से ब्याज दरों (Interest Rate) को 0.75 फीसदी बढ़ाया और बाजार ने इस पर कुछ खास रिएक्ट नहीं किया, क्योंकि यह प्रत्याशित था. इस कारण बाजार अब रिकवरी (Share Market Recovery) की राह पर चल पड़े हैं. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी यही ट्रेंड जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने अच्छी शुरुआत के बाद फायदे में ही कारोबार को समाप्त किया.
प्री-ओपन सेशन से बाजार में मजबूती
घरेलू बाजार आज प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही मजबूती में है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 400 अंक तक की मजबूती में रहा. वहीं निफ्टी प्री-ओपन में करीब 140 अंक के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी फायदे के साथ कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 255 अंक मजबूत होकर 54,430 अंक के पार कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी करीब 70 अंक के फायदे के साथ 16,200 अंक से पार कारोबार कर रहा था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 303.38 अंक (0.56 फीसदी) मजबूत होकर 54,481.84 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 87.70 अंक (0.54 फीसदी) के फायदे के साथ 16,220.60 अंक पर रहा.
आज इन बड़े शेयरों में हलचल
आज दिन भर बाजार मजबूती में बना रहा. सेंसेक्स की कंपनियों को देखें तो एलएंडटी के शेयर (L&T Share Price) सबसे ज्यादा 4.56 फीसदी चढ़े. पावरग्रिड कॉरपोरेशन (Powergrid Corporation) के स्टॉक में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. एनटीपीसी (NTPC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. एक्सिस बैंक (Axis Bank), डॉ रेड्डीज (Dr Reddys), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील (Tata Steel) में सबसे ज्यादा 1.66 फीसदी की गिरावट आई. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. तिमाही परिणाम से पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS Result) के स्टॉक भी लाल निशान में चले गए.
इस सप्ताह ऐसा रहा बाजार का ट्रेंड
इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 427.49 अंक (0.80 फीसदी) मजबूत होकर 54,178.46 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 143.10 अंक (0.89 फीसदी) के फायदे के साथ 16,132.90 अंक पर रहा था. बुधवार को सेंसेक्स 616.62 अंक (1.16 फीसदी) की बढ़त के साथ 53,750.97 अंक पर और निफ्टी 178.95 अंक (1.13 फीसदी) मजबूत होकर 15,989.80 अंक पर रहा था. इससे पहले सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में बाजार काफी वोलेटाइल रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 100.42 अंक (0.19 फीसदी) के नुकसान के साथ 53,134.35 अंक पर और निफ्टी 24.50 अंक (0.15 फीसदी) गिरकर 15,810.85 अंक पर रहा था. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 326.84 अंक (0.62 फीसदी) के फायदे के साथ 53,234.77 अंक और एनएसई निफ्टी 83.30 अंक (0.53 फीसदी) के लाभ के साथ 15,835.35 अंक पर रहा था.
ग्लोबल मार्केट में भी आई मजबूती
बुधवार को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट तो आई थी, लेकिन सेशन समाप्त होने से पहले बाजार ने रिकवरी भी कर ली थी. गुरुवार की बात करें तो कारोबार समाप्त होने के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 1.12 फीसदी की तेजी में रहा था. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 2.28 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) में 1.50 फीसदी की तेजी रही थी. आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्की (Nikkei) 0.10 फीसदी के फायदे में रहा. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) 0.38 फीसदी की बढ़त में रहा. हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ.