Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजार के ऊपर अभी भी प्रेशर बना हुआ है. घरेलू बाजार ने एक दिन पहले आई बड़ी गिरावट के बाद आज शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की, लेकिन प्रेशर से उबरने में नकामयाब रहा. दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज के वोलेटाइल कारोबार के बाद लगभग स्थिर बंद हुए.
प्री-ओपन सेशन में हल्की तेजी
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में थोड़ी रिकवरी करने में सफल रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 200 अंक की बढ़त के साथ 58,970 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 55 अंक मजबूत होकर 17,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे मामूली 4 अंक गिरकर 17,564.5 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की फ्लैट शुरुआत कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 170 अंक की बढ़त के साथ 58,936 अंक के पास कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी लगभग 45 अंक मजबूत होकर 17,580 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
दिन के कारोबार के दौरान बाजार वोलेटाइल रहा. सेंसेक्स की बात करें तो एक समय यह 200 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 58,558.64 अंक तक गिर गया था. हालांकि सेशन समाप्त होने से पहले इसने कुछ रिकवरी की. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स मामूली 36.74 अंक (0.06 फीसदी) की तेजी के साथ 58,803.33 अंक पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 3.35 अंक (0.019 फीसदी) गिरकर 17,539.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति और रिलायंस के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. दोनों के शेयरों में आज 1.19 फीसदी की गिरावट आई. इंडसइंड बैंक भी 01 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा.
पिछले सप्ताह से प्रेशर में बाजार
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 770.48 अंक (1.29 फीसदी) गिरकर 58,766.59 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 216.50 अंक (1.22 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,542.80 अंक पर रहा था. बुधवार को बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ था. गणेश चतुर्थी के कारण बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर ट्रेड बंद था. इससे पहले मंगलवार को बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी. मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1564.45 अंक (2.70 फीसदी) चढ़कर 59,537.07 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 446.40 अंक (2.58 फीसदी) मजबूत होकर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ था.
सोमवार को घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 861.25 अंक (1.46 फीसदी) गिरकर 57,972.62 अंक पर और निफ्टी 246 अंक (1.40 फीसदी) लुढ़ककर 17,312.90 अंक पर बंद हुआ था. घरेलू बाजार पिछले सप्ताह से ही प्रेशर में है. पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 812 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. साप्ताहिक आधार पर देखें तो सेंसेक्स करीब 30 अंक के नुकसान में रहा.
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख
बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.46 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.26 फीसदी की गिरावट रही थी. वहीं एसएंडपी 500 में (S&P 500) 0.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. आज शुक्रवार के कारोबार में एशियाई बाजार भी मिक्स्ड हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 0.21 फीसदी के घाटे में कारोबार कर रहा है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 0.62 फीसदी की गिरावट आई हुई थी. चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.21 फीसदी की तेजी में है.