scorecardresearch
 

Share Market Close: RIL, TCS समेत IT Stocks बने रॉकेट, Sensex-Nifty में आई बंपर तेजी

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी जारी है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty), दोनों शुरुआती कारोबार में ही 1-1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो गए हैं.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आई बहार (Photo: Getty)
शेयर बाजार में आई बहार (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त रैली
  • विंडफॉल टैक्स हटने से रिलायंस को राहत
  • लगातार चौथे दिन चढ़ा शेयर बाजार

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में आई रैली और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) जैसे बड़े शेयरों की छलांग से घरेलू बाजार बुधवार को लगातार चौथे दिन मजबूती में रहे. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों शुरुआती कारोबार में ही 1-1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो गए थे. दोनों प्रमुख सूचकांक पूरे दिन ग्रीन जोन में ही रहे और बंपर तेजी के साथ बंद हुए.

Advertisement

प्री-ओपन सेशन से बनी रही तेजी

घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही बढ़िया फायदे में रहे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 720 अंक तक चढ़ा हुआ था. वहीं निफ्टी प्री-ओपन में 220 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 204 अंक यानी 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 16,541 अंक पर कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:40 बजे सेंसेक्स करीब 620 अंक चढ़ कर 55,387 अंक से कुछ ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 190 अंक के फायदे के साथ 16,530 अंक के पास कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की 22 कंपनियों के शेयर चढ़े

कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 629.91 अंक (1.15 फीसदी) चढ़कर 55,397.53 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 180.30 अंक (1.10 फीसदी) मजबूत होकर 16,520.85 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में से 22 के शेयर आज फायदे में रहे, जबकि आठ के शेयर नुकसान में बंद हुए. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को सबसे ज्यादा 3.84 फीसदी का लाभ हुआ. एचसीएल टेक (HCL Tech) भी 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. टीसीएस (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India), इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी आई. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) को सबसे ज्यादा 1.80 फीसदी का नुकसान हुआ.

Advertisement

शुक्रवार से हर रोज चढ़ रहा बाजार

इससे पहले मंगलवार के कारोबार में बाजार वोलेटाइल रहा था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 246.47 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 54,767.62 अंक पर और एनएसई निफ्टी 62.05 अंक (0.38 फीसदी) मजबूत होकर 16,340.55 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार को सेंसेक्स 760.37 अंक मजबूत होकर 54,521 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 229.30 अंक की बढ़त के साथ 16,278.50 अंक पर रहा था. पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 344.63 अंक (0.65 फीसदी) मजबूत होकर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 110.55 अंक (0.69 फीसदी) की बढ़त के साथ 16.049.20 अंक पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट में भी आई रैली

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार में मंगलवार को शानदार रैली देखने को मिली. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 2.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 3.11 फीसदी की जबरदस्त रैली देखने को मिली थी. एसएंडपी 500 (S&P 500) भी 2.76 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था. एशियाई बाजारों में लगभग सारे प्रमुख सूचकांक आज बढ़त में हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 2.37 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 1.94 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.68 फीसदी की तेजी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement