Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) के लिए यह सप्ताह अभी तक अच्छा साबित हुआ है. पिछले कुछ महीनों से जारी बिकवाली के बीच ऐसे सप्ताह चुनिंदा रहे हैं, जब बाजार फायदे में रहा हो. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी बाजार ने कारोबार की ठोस शुरुआत की. बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 500 अंक से ज्यादा चढ़ गया और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 100 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ. आईटी स्टॉक्स की गिरावट के बाद भी दिन भर बाजार की तेजी बनी रही. शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद साप्ताहिक आधार पर घरेलू बाजार करीब 3 फीसदी के फायदे में रहे.
प्री-ओपन में दिखी बढ़िया तेजी
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में करीब 400 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में 60 अंक से ज्यादा मजबूत था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी यही संकेत दे रहा था कि आज का दिन घरेलू बाजार के लिए अच्छा साबित हो सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 52,850 अंक से ऊपर निकल चुका था. निफ्टी करीब 180 अंक की बढ़त लेकर 15,730 अंक के पार था.
आईटी स्टॉक्स गिरे, ऑटो और बैंकिंग में तेजी
बाद के कारोबार में आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा 1.03 फीसदी का नुकसान टेक महिंद्रा को हुआ. इसके बाद इंफोसिस को 0.77 फीसदी, एचसीएल टेक को 0.50 फीसदी, टीसीएस को 0.42 फीसदी और विप्रो को 0.16 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 4.28 फीसदी चढ़े. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक को भी 2-2 फीसदी से ज्यादा का फायदा हुआ. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 462.26 अंक (0.88 फीसदी) मजबूत होकर 52,727.98 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 142.60 अंक (0.92 फीसदी) की बढ़त के साथ 15,699.25 अंक पर रहा.
इस सप्ताह ऐसा रहा है ट्रेंड
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 443.19 (0.86 फीसदी) चढ़कर 52,265.72 अंक पर रहा था. इसी तरह निफ्टी 143.35 अंक (0.93 फीसदी) की बढ़त के साथ 15,556.65 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि बुधवार को सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी गिरकर 51,822.53 अंक पर और निफ्टी 225.50 अंक (1.44 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,413.30 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स 934.23 अंक (1.81 फीसदी) की तेजी के साथ 52,532.07 अंक पर और एनएसई निफ्टी 288.65 अंक (1.88 फीसदी) उछलकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी बाजार में तेजी आई थी. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 237.42 अंक (0.46 फीसदी) के फायदे के साथ 51,597.84 अंक पर और निफ्टी 56.65 अंक (0.37 फीसदी) चढ़कर 15,350.15 अंक पर रहा था.
ग्लोबल मार्केट में भी आई तेजी
आज ग्लोबल मार्केट में भी तेजी का रुख बना हुआ है. गुरुवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.64 फीसदी की मजबूती में रहा था. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.62 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.95 फीसदी की तेजी रही थी. आज एशियाई बाजारों में मजबूती देखी गई. जापान का निक्की (Nikkei) 1.23 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) 2.09 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.89 फीसदी के फायदे में रहा.