विदेशी संकेत कमजोर रहने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 59,745 पर और निफ्टी 131 अंक चढ़कर 17,822 पर बंद हुआ.
दरअसल, सोमवार को विदेशी बाजारों पर बिकवाली हावी था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि मंगलवार को भारतीय बाजार में भी गिरावट आ सकती है. हालांकि यूरोप के बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हुआ था.
बता दें, सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. खासकर टेक शेयरों में बिकवाली आई थी. NASDAQ करीब 2 फीसदी और डाउ जोंस (Dow Jones) 325 प्वांइट गिरकर बंद हुए थे. वहीं चाइनीज शेयर बाजार में भी सोमवार को गिरावट आई थी.
लेकिन डोमेस्टिक सपोर्ट की वजह से भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. हालांकि मंगलवार की सुबह बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई थी. लेकिन धीरे-धीरे बाजार ने तेजी पकड़ी और आखिर में दिन के उच्चतम स्तर पर बाजार ने अपना कारोबार समेटा.
मंगलवार को तेल गैस, पावर, केमिकल, IT शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखने को मिली. हालांकि फॉर्मा, मेटल, रियल्टी शेयरों पर थोड़ा दबाव दिखा. क्रूड में उछाल से ऑयल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. एनर्जी, पावर, केमिकल और पेपर शेयर मजबूत होकर बंद हुए.
वहीं एयरटेल और Voda-Idea को 40 हजार करोड़ की राहत मिल सकती है. वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज मामले में सरकार टेलीकॉम कंपनियों के साथ समझौते के लिए तैयार है. जिससे Bharti Airtel के शेयर चढ़कर बंद हुए. इस मामले में अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 17 नवंबर को होगी.
इसके अलावा चाइनीज इकोनॉमी में दिक्क्तों की वजह से कुछ भारतीय कंपनियों को फायदे की उम्मीद है. जिस वजह से उन कंपनियों में आज तेजी का माहौल रहा.