scorecardresearch
 

Elon Musk के Twitter प्लान के पीछे इस भारतीय का दिमाग? खुद बताया- मैं कर रहा हूं मस्क की मदद

चेन्नई के रहने वाले श्रीराम कृष्णन Andreessen Horowitz कंपनी के जनरल मैनेजर हैं. उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब जैसा कि लोग जान चुके हैं, मैं ट्विटर के संचालन में एलन मस्क की अस्थाई तौर पर सहायता कर रहा हूं, यह महत्वपूर्ण कंपनी है और दुनिया पर इसका बड़ा प्रभाव हो सकता है.'

Advertisement
X
ट्विटर को चलाने में एलन मस्क की मदद कर रहा ये भारतीय
ट्विटर को चलाने में एलन मस्क की मदद कर रहा ये भारतीय

माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर (Twitter) की कमान अपने हाथ में लेते हुए भले ही एलन मस्क (Elon Musk) ने भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल का पत्ता साफ कर दिया हो, लेकिन अभी भी उन्हें कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण लेने के लिए एक भारतीय का ही सहारा लेना पड़ रहा है. जी हां, चेन्नई बेस्ड टेक्नोलॉजिस्ट और इन्वेस्टर श्रीराम कृष्णन (Sriram Krishnan) दुनिया के सबसे अमीर इंसान की मदद कर रहे हैं और इस बात को उन्होंने खुद स्वीकार किया है. 

Advertisement

Tweet के जरिए श्रीराम ने कबूला

सोमवार को श्रीराम कृष्णन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर दावा किया कि वे ट्विटर के कारोबार को चलाने में एलन मस्क की मदद कर रहे हैं. उन्होंने स्वीकार किया है कि वे अस्थाई तौर पर ट्विटर के लिए मस्क की मदद कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब जैसा कि लोग जान चुके हैं, मैं ट्विटर में मैं एलन मस्क की अस्थाई तौर पर सहायता कर रहा हूं. मैं (और A16z) समझते हैं कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कंपनी है और दुनिया पर इसका बहुत प्रभाव हो सकता है और एलन मस्क ही ऐसा संभव कर सकते हैं.'

ट्विटर में पहले ये काम कर चुके श्रीराम
भारतीय टेक्नोलॉजिस्ट श्रीराम कृष्णन कंज्यूमर स्टार्टअप ए16जेड (A16z) यानी Andreessen Horowitz कंपनी के जनरल मैनेजर हैं. इसके अलावा श्रीराम बिट्स्की, होपिन और पॉलीवर्क के बोर्ड में काम करने के साथ ही ट्विटर (Twitter) पर कोर कंज्यूमर टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं. ट्विटर में उनके कंधों पर होम टाइमलाइन, नए यूजर्स के एक्सपीरियंस, सर्च, और ऑडिएंस ग्रोथ जैसी जिम्मेदारियां थीं. 

Advertisement

ट्विटर में शुरू हो गया कमाई का खेल
Elon Musk के हाथ में आने के बाद जहां ट्विटर में सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई टॉप लेवल के अधिकारियों की छुट्टी की गई, तो इसके साथ ही मस्क ने कंपनी में छंटनी (Layoff) का भी ऐलान कर दिया. इसके साथ ही एक और बड़ा बदलाव ट्विटर यूजर्स की जेब का खर्च बढ़ाने वाला है. दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए कंपनी चार्ज बसूल सकती है. इसमें कहा गया केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा. ब्लू फी भी बढ़ाकर 19.99 डॉलर (लगभग 1600 रुपये) की जा सकती है. सवाल ये भी है कि क्या ट्विटर की कमाई को लेकर हो रहे इन बदलावों के पीछे भी श्रीराम कृष्णन का दिमाग ही तो नहीं हैं.  

Twitter डील में आये ये पड़ाव
इस साल 4 अप्रैल 2022 को एलन मस्क ने पहले ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी और फिर कुछ दिन बाद ही 13 अप्रैल को मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए बोर्ड को पत्र लिखकर 44 अरब डॉलर का ऑफर दे डाला. काफी तनातनी के बाद आखिरकार बोर्ड इस प्रस्ताव पर डील के लिए तैयार हो गया और बात आगे बढ़ी. इस बीच नया मोड़ तब आया, जब एलन मस्क ने स्पैम बोट की संख्या को लेकर उन्हें गुमराह किए जाने का आरोप लगाते हुए डील तोड़ने का ऐलान कर दिया. 

Advertisement

ट्विटर को कौन करेगा लीड?
एलन मस्क के डील तोड़ने के ऐलान के बाद ट्विटर बोर्ड ने उन्हें कोर्ट में खींचने की तैयारी की और मामला डेलावेयर कोर्ट में पहुंच गया. आखिरकार एलन मस्क फिर से ट्विटर डील को आगे बढ़ाने के लिए राजी हो गए और अब कंपनी के नए बॉस बन गए हैं. हालांकि, मस्क ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि ट्विटर को लीड कौन करेगा. संभव है कि ट्विटर की पायलट सीट पर अभी एलॉन मस्क ही बैठे रहेंगे. उन्होंने अपने ट्विटर बायो में Chief Twit लिखा है. 

उतार-चढ़ाव के बाद ऐसे फाइनल हुई ट्विटर डील 
4 अप्रैल 2022: को मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी और कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए. 
5 अप्रैल 2022: को सबसे बड़े हिस्सेदार होने के चलते एलन मस्क को शर्तों के साथ ट्विटर बोर्ड में जगह ऑफर की गई.
11 अप्रैल 2022: ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एलन मस्क ट्विटर बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.
13 अप्रैल 2022: एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए बोर्ड को पत्र लिखकर 44 अरब डॉलर का ऑफर दे डाला. 
15 अप्रैल 2022: मस्क द्वारा ट्विटर ने टेकओवर से बचने के लिए कंपनी ने poison pill का ऐलान किया.
8 जुलाई 2022: मस्क ने स्पैम बोट्स की सही जानकारी न देने की बात कहते हुए डील तोड़ने का ऐलान कर दिया. 
12 जुलाई 2022 : डील से पिछले हटने पर ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ डेलावेयर कोर्ट में अपील की. 
28 अक्टूबर को डेलावेयर कोर्ट के आदेश के मुताबिक एलन मस्क ने इस 44 अरब डॉलर की डील को फाइनल किया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement