IndiGo एयरलाइन में कर्मचारियों के विरोध का बड़ा असर दिखाई दे रहा है. कोरोना काल में हुई वेतन कटौती (Salary Cut) से परेशान कर्मचारियों के एक साथ छुट्टी पर जाने का लगातार दूसरा मामला जैसे ही सामने आया, कंपनी ने एक झटके में उनकी सैलरी बढ़ाने का फैसला कर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में एयरलाइन ने पायलटों (Pilots) की सैलरी में इजाफा करने का ऐलान किया है.
बीमार होकर छुट्टी पर गए थे टेक्नीशियन
पीटीआई के मुताबिक, बीते शनिवार और रविवार को इंडिगो के एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस टेक्नीशियन (Aircraft Maintenance Technicians) स्टाफ के कर्मचारी बड़ी संख्या में बीमारी का हवाला देकर एक साथ सिक लीव (Sick Leave) पर चले गए थे. ये टेक्नीशियन हैदराबाद और दिल्ली में अपने वेतन में कटौती के खिलाफ विरोध कर रहे थे. टेक्निकल स्टाफ के एक साथ छुट्टी पर जाने का असर दिखा और अब इंडिगो ने इनकी सैलरी में बदलाव करने का फैसला किया है.
एयरलाइन ने मेल जारी कर दी जानकारी
इंडिगो की ओर से एक आंतरिक ई-मेल जारी कर कहा गया कि एयरलाइन अपने एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस टेक्नीशियन के वेतन को तर्कसंगत बनाएगी और कोविड-19 महामारी के दौरान जो कटौती की गई थी, उससे होने वाली परेशानियों को दूर करेगी. यानी कहा जा सकता है कि वेतन कटौती का विरोध कर रहे टेक्नीशियनों का एक साथ सिक लीव लेने का तरीका सही काम आया और एयरलाइन की ओर से बड़ा ऐलान कर दिया गया.
परेशानियों को दूर करने का किया वादा
इंडिगो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) एस सी गुप्ता ने सोमवार को टेक्निकल स्टॉफ को भेजे एक ईमेल में कहा कि कोरोना महामारी के चलते इंडिगो समेत पूरा विमानन उद्योग पिछले 30 महीनों में चुनौतीपूर्ण समय से गुजरा है. हमने कंपनी मैनेजमेंट के साथ सभी पहलुओं पर चर्चा की है और महामारी से पैदा हुई विसंगतियों दूर करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि फैसले से संबंधित पत्र अगले दो सप्ताह में जारी किए जाएंगे. ई-मेल में कहा गया कि कंपनी को भरोसा है सभी टैक्नीशियन हमेशा की तरह उसी उत्साह और जवाबदेही के साथ काम करना जारी रखेंगे.
क्रू मेंबर्स ने भी ली थी एक साथ छुट्टी
इससे पहले 2 जुलाई को इंडिगो एयरलाइन की लगभग 55 फीसदी घरेलू उड़ानों में देरी का मामला सामने आया था, क्योंकि क्रू मेंबर्स ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए एक साथ छुट्टी ले ली थी. इसके बाद सामने आया था कि छुट्टी पर गए सभी कर्मचारी दरअसल, एअर इंडिया (Air India) में जारी भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. फिर क्या था मामले की हकीकत पता चलते ही इंडिगो ने अपने पायलटों की सैलरी में 8 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया.
कोरोना काल में की गई थी वेतन कटौती
पायलटों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला एक अगस्त 2022 से लागू होगा. इसके साथ ही एयरलाइन ने उन्हें कोरोना काल से पहले मिलने वाले ओवरटाइम भत्ते (Overtime Allowances) को भी बहाल कर दिया है. इसके साथ ही राहत देते हुए कंपनी ने पार्टनर एयरलाइंस में किफायती यात्रा करने के लिए पायलटों के लिए Forex Card भी लॉन्च किया गया है. इंडिगो ने कोरोना काल में अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका देते हुए वेतन में 28 फीसदी की बड़ी कटौती की थी.