कछुओं के साथ एक समस्या होती है कि अगर वे पीठ के बल पलट जाते हैं, तो उन्हें सीधा खड़े होने में दिक्कत होती है. इसी समस्या से अंग्रेजी में 'टर्निंग टर्टल (Turning Turtle)' फ्रेज भी बना है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने एक ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में इस फ्रेज का इस्तेमाल किया है और बताया है कि किस तरह से दोस्ती जीवन का सबसे बड़ा उपहार है.
वीडियो में ऐसे दिखे कछुए
आनंद महिंद्रा ने इस Tweet के साथ एक छोटा वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कछुआ पीठ के बल पलटा हुआ है और सीधा खड़ा होने के लिए छटपटा रहा है. लाख कोशिशों के बाद भी पलटा कछुआ सीधा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में एक दूसरा कछुआ आता है और वह गिरे हुए कछुए को सीधा होने में मदद करता है. इसके बाद दोनों कछुआ अपनी राह पर चल पड़े.
आनंद महिंद्रा ने किया ऐसे रिएक्ट
महिंद्रा इस वीडियो के साथ लिखते हैं, 'फ्रेज टर्निंग टर्टल का मतलब उलट जाना है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद मैं सोचता हूं कि इस फ्रेज का मतलब जरूरत में फंसे दोस्त की मदद करना होना चाहिए. जीवन के सबसे बड़े तोहफों में एक ऐसे दोस्त का होना है, जो आपको वापस अपने पैरों पर खड़ा होने और उबरने में मदद करता हो.'
कल वांगचुक से मिले थे महिंद्रा
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से कई जरूरतमंदों की मदद कर वह खबरों के हेडलाइंस भी बटोरते रहते हैं. कल ही एक पोस्ट में उन्होंने असल जीवन के फुंसुक वांगड़ु (Phunsuk Wangdu) यानी सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) व उनकी पत्नी गीतांजलि के साथ अपनी तस्वीर साझा की. उन्होंने बताया कि वांगचुक के साथ उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा की.