scorecardresearch
 

Petrol-Diesel and CNG Price Hike Updates: महंगाई वाली जुलाई, दिल्ली-NCR में पेट्रोल के 100 पार पहुंचने के बाद अब CNG भी महंगी

Petrol-Diesel and CNG Price Hike Updates: पिछले एक महीने के आंकड़े को देखें तो 8 जून से अभी तक पेट्रोल 5.25 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं, डीजल के भाव में भी इस दौरान 3.40 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

Advertisement
X
Inflationary July: पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी भी महंगी
Inflationary July: पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी भी महंगी

Petrol-Diesel and CNG Price Hike Updates: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण जनता त्रस्त है. इसके बावजूद तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पेट्रोल और डीजल के भाव अपने ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं. चारों महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार जा चुका है. वहीं, आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ-साथ सीएनजी के रेट ने भी झटका देना शुरू कर दिया है. दिल्ली एनसीआर में आज सीएनजी 90 पैसे महंगी हो गई है. 

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमत (CNG Price in Delhi Today) बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलो हो चुका है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से इजाफा हुआ है. जिसके बाद एनसीआर में सीएनजी की कीमत 49.98 रुपये प्रति किलो हो गई है.

शहर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर डीजल की कीमत प्रति लीटर
दिल्ली 100.56 89.62
मुंबई 106.59 97.18
चेन्नई 101.37 94.15
कोलकाता 100.62   92.65
बेंगलुरु 103.93   94.99 
चंडीगढ़ 96.70 89.25 
पटना 102.79 95.14 
लखनऊ 97.67 90.01 
भोपाल 108.88 98.40 
रांची 95.70 94.58 

इस महीने कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

इस महीने में शुरू के 8 दिनों में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 1.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है. वहीं इस दौरान डीजल की कीमत (Diesel Price) में भी 44 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर थी जो बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है. वर्तमान में राजधानी में पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल की बात करें तो महीने के पहले दिन दिल्ली में इसका भाव 89.18 रुपये प्रति लीटर था जो बढ़कर 89.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

Advertisement

एक महीने में 5.25 रुपये बढ़ी पेट्रोल की कीमत

पिछले एक महीने के आंकड़े को देखें तो 8 जून से अभी तक पेट्रोल 5.25 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं, डीजल के भाव में भी इस दौरान 3.40 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिकु 08 जून 2021 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.22 रुपये प्रति लीटर थी.

कई राज्यों में 100 के पार पेट्रोल

दिल्ली के अलावा बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुकी है. वहीं, राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है. वहीं, डीजल भी राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में 100 रुपये से ज्यादा की कीमत में बिक रहा है.

 

Advertisement
Advertisement