scorecardresearch
 

Salil Parekh Salary Hike: 49 करोड़ से बढ़ाकर 71 करोड़ कर दी गई सैलरी, कंपनी ने कहा- काम का दाम!

हाल ही में इंफोसिस (Infosys) के बोर्ड ने सलिल पारेख (Salil S. Parekh) को एक बार फिर कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर (CEO और MD) के रूप में नियुक्त किया है. वे अब 1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे.

Advertisement
X
सलिल पारेख की सैलरी में जोरदार इजाफा
सलिल पारेख की सैलरी में जोरदार इजाफा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैलरी में इजाफे से पहले 5 साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
  • सलिल पारेख के पास 30 साल से ज्यादा वक्त का अनुभव

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के CEO सलिल पारेख (Salil Parekh) की सैलरी में इस साल जोरदार बढ़ोतरी हुई है. सलिल पारेख की सैलरी (Salil Parekh Salary) पैकेज सालाना 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 71.02 करोड़ रुपये हो गई है. पारेख की सैलरी में शानदार 43 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. 

Advertisement

सॉफ्टवेयर कंपनी ने CEO की सैलरी में की गई जबरदस्त बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए कहा कि इंफोसिस ने सलिल के नेतृत्व में शानदार ग्रोथ हासिल की है. सलिल पारेख की सैलरी में बढ़ोतरी का ये फैसला उनके कार्यकाल को 5 साल और बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद आया है.

सलिल पारेख की अगुवाई में कंपनी मजबूत 

गुरुवार को जारी की गई इंफोसिस की सालाना रिपोर्ट में CEO सलिल पारेख की सैलरी में की गई बढ़ोतरी को लेकर जानकारी दी गई. इंफोसिस ने अपने बयान में कहा कि सलिल पारेख की अगुवाई में कंपनी और मजबूत हुई है. 

सलिल पारेख की सैलरी

बता दें, इंफोसिस ने अभी हाल ही में सलिल पारेख को अगले 5 साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ पद के लिए दोबारा नियुक्त किया है. सलिल पारेख का नया कार्यकाल 1 जुलाई, 2022 से लेकर 31 मार्च, 2027 तक चलेगा.

Advertisement

सलिल पारेख के पास 30 साल का लंबा अनुभव

सलिल पारेख के पास आईटी इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा काम करने का अनुभव है. सलिल पारेख ने जनवरी- 2018 में इंफोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पद संभाला था. इंफोसिस ज्वाइन करने से पहले सलिल पारेख 25 साल तक कैपजेमिनी के साथ जुड़े थे. 

गौरतलब है कि इंफोसिस ने पिछले महीने ही अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. चौथी तिमाही में कंपनी को 5,686 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल के इसी अवधि की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2 फीसदी घटा है. 

 

Advertisement
Advertisement