scorecardresearch
 

Infosys को साल के अंत में लगा तगड़ा झटका... टूट गई 12500 करोड़ रुपये की डील

Infosys Deal : इंफोसिस ने सितंबर 2023 में 15 साल के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया था. इस सौदे के तहत दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए इस ग्लोबल फर्म को को डिजिटल एक्सपीरियंस और AI Solutions मुहैया कराना था.

Advertisement
X
आईटी दिग्गज इंफोसिस ने सितंबर महीने में किया था सौदा
आईटी दिग्गज इंफोसिस ने सितंबर महीने में किया था सौदा

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) को साल 2023 खत्म होते-होते एक तगड़ा झटका लगा है. बीते सितंबर महीने में कंपनी द्वारा एक ग्लोबल फर्म के साथ ही गई बड़ी डील टूट गई है. ये सौदा 1.5 अरब डॉलर या करीब 12500 करोड़ रुपये का था. इंफोसिस की ओर से शनिवार को ये सौदा रद्द होने के बारे में जानकारी शेयर की गई.  

Advertisement

सितंबर महीने में हुआ था सौदा
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस (Infosys) ने 23 दिसंबर को खुलासा किया कि वैश्विक कंपनी, जिसने शुरुआत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) समाधानों पर केंद्रित 1.5 अरब डॉलर का सौदा किया था, उसने इंफोसिस कंपनी के साथ एमओयू (MoU) को समाप्त करने का विकल्प चुना है. ये डील 15 साल के लिए की गई थी और इसे अंतिम रूप बीते सितंबर 2023 महीने में दिया गया था. 

इन सेवाओं के लिए की गई थी डील
गौरतलब है कि इंफोसिस ने इस डील को लेकर सितंबर 2023 में 15 साल के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया था. इस सौदे के तहत दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए इस ग्लोबल फर्म को को डिजिटल एक्सपीरियंस और AI Solutions मुहैया कराना था. इस डील के साथ ही इंफोसिस के लिए बीता सितंबर महीना कांट्रैक्ट वैल्यू के लिहाज से बेहद शानदार रहा था, लेकिन महज तीन महीनों के भीतर ही इस डील पर ब्रेक लग गया. 

Advertisement

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा? 
इंफोसिस की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह एक ग्लोबल फर्म Infosys के साथ किए गए एमओयू को अब समाप्त करने का फैसला किया है और पार्टियां मास्टर समझौते का पालन नहीं करेंगी. इंफोसिस के लिए ये बीते तीन महीने की अवधि में कंपनी के पूर्व सीएफओ नीलांजन रॉय के अचानक इस्तीफा देने के बाद दूसरा सबसे बड़ा झटका है. हालांकि, कंपनी से उनकी इस्तीफा 31 मार्च 2024 से प्रभावी होगा. 

शानदार रहे थे तिमाही नतीजे
बात करें एन आर नारायाण मूर्ति (NR Narayana Murthy) द्वारा साल 1981 में को-फाउंडेड आईटी कंपनी के परफॉर्मेंस की तो हाल में इंफोसिस द्वारा जारी किए गए दूसरी तिमाही के नतीजों में (Infosys Q2 Results) में कंपनी ने 6,212 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को हुआ ये प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फीसदी की ग्रोथ को दर्शाता है.

इससे पिछले साल की समान तिमाही में प्रॉफिट 6,026 करोड़ रुपये रहा था. 6.46 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी इंफोसिस के शेयर (Infosys Share) बीते शुक्रवार को 1.60 फीसदी की उछाल के साथ 1,560.60 रुपये पर क्लोज हुए थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement