scorecardresearch
 

इंफोसिस के शानदार नतीजे, 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 21 फीसदी बढ़कर 4845 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4019 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisement
X
इंफोसिस के नतीजे
इंफोसिस के नतीजे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सालाना आधार पर मुनाफे में करीब 21% की बढ़ोतरी
  • तिमाही आधार पर मुनाफे में 14 फीसदी की ग्रोथ
  • 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस तिमाही में इंफोसिस का कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार 14.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4,845 करोड़ रुपये रहा है.

Advertisement

सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 21 फीसदी बढ़कर 4845 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4019 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, तिमाही आधार पर भी इसमें 14 फीसदी की ग्रोथ रही है. जून तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 4233 करोड़ रुपये रहा था.

अगर आय की बात करें तो 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.8 फीसदी बढ़कर 24,570 करोड़ रुपये रही है. वहीं सालाना आधार पर रेवेन्यू में 8.6 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की आय 22,629 करोड़ रुपये रही थी.

देखें: आजतक LIVE TV

कंपनी के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख का कहना है कि कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे कंपनी के ग्राहकों को उनके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सहायता करने की हमारी योग्यता को प्रदर्शित करता है.

Advertisement

वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी ने 3.15 अरब डॉलर के नए डील किए हैं, जो अब तक किसी एक तिमाही में हुए रिकॉर्ड डील है. बता दें, कि जून तिमाही में कंपनी ने 1.74 अरब डॉलर के डील किए थे. वहीं कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.

 

Advertisement
Advertisement