scorecardresearch
 

IT सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों के एक ही दिन रिजल्ट, मुनाफे में भारी बढ़ोतरी!

आईटी सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) ने दूसरी तिमाही (Q2 Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इंफोसिस को को दूसरी तिमाही में 5,421 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 5,195 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Advertisement
X
Infosys Wipro Q2 Result
Infosys Wipro Q2 Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंफोसिस को सालाना आधार पर 12% का मुनाफा
  • Wipro को सितंबर 2021 तिमाही में 17 फीसदी का मुनाफा

आईटी सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) ने दूसरी तिमाही (Q2 Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इंफोसिस को को दूसरी तिमाही में 5,421 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 5,195 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Advertisement

सालाना आधार पर 12% फीसदी मुनाफा बढ़ा 

Infosys Q2 Results: इंफोसिस को सालाना आधार पर 12 फीसदी का मुनाफा हुआ है. इंफोसिस के रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,845 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. जबकि सितंबर-2021 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी को 5,421 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 

इंफोसिस के रेवेन्यू में उछाल

वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय में 20.5 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल के समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 24,570 करोड़ रुपये रहा था, जो अब बढ़कर 29,602 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय 27,896 करोड़ रुपये थी. 

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 22 के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 16.5-17.5 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही Infosys ने 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

Advertisement

Wipro Q2 Result: बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) को सितंबर 2021 तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,484.4 करोड़ रुपये था. 

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो की सितंबर 2021-22 को समाप्त तिमाही में कुल कमाई 7.8 फीसदी बढ़कर 19,760.7 करोड़ रुपये पहुंच गई और यह साल-दर-साल 30.1 फीसदी बढ़ी है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही कंपनी की आय 15,114.5 करोड़ रुपये थी. 

 

Advertisement
Advertisement