scorecardresearch
 

तिमाही नतीजों से पहले Infosys को बड़ा झटका, कंपनी प्रेसिडेंट ने दिया इस्तीफा

रवि कुमार 20 साल से इंफोसिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने कुमार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में एक परमाणु वैज्ञानिक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने के बाद साल 2002 में इंफोसिस के साथ अपनी पारी शुरू की थी. 2016 में उन्हें कंपनी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया था

Advertisement
X
आईटी दिग्गज इंफोसिस के अध्यक्ष रवि कुमार एस ने दिया इस्तीफा
आईटी दिग्गज इंफोसिस के अध्यक्ष रवि कुमार एस ने दिया इस्तीफा

देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) जल्द ही अपने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है. लेकिन इससे पहले ही कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंफोसिस के प्रेसिडेंट रवि कुमार एस (Ravi Kumar S) ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा (Resign) दे दिया है. मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी है. 

Advertisement

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी

पीटीआई के मुताबिक, 11 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में आईटी दिग्गज Infosys की ओर से बताया गया कि प्रेसिडेंट रवि कुमार एस (Infosys President Ravi Kumar S) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नियामक को दी जानकारी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने रवि कुमार एस की सेवाओं के लिए उनकी जमकर सराहना भी की है. रवि कुमार ने कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा से कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया है.

इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं

इंफोसिस प्रेसिडेंट रवि कुमार एस ने अचानक से इस्तीफा क्यों दिया?, ये साफ नहीं हो सका है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अभी तत्काल इस्तीफा देने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है. प्रेसिडेंट के तौर पर रवि कुमार एस इंफोसिस सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन का काम-काज संभाल रहे थे. उनके पास डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग, ट्रेडिशनल टेक्नोलॉजी, डाटा एंड एनालिस्टिक्स, क्लाउड और इंफ्रा सर्विसेज का कार्यभार था. 

Advertisement

20 साल से सेवाएं दे रहे थे कुमार

गौरतलब है कि रवि कुमार 20 साल से इंफोसिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने कुमार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में एक परमाणु वैज्ञानिक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने के बाद साल 2002 में इंफोसिस के साथ अपनी पारी शुरू की थी. कंपनी में शामिल होने के बाद 2016 में उन्हें कंपनी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया था.

13 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Infosys चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे 13 अक्टूबर 2022 को घोषित करेगी. इसके साथ ही कंपनी शेयर बायबैक भी करने वाली है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से कहा गया कि इस दिन होने वाली बोर्ड बैठक में कंपनी फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी. बता दें इंफोसिस के शेयर (Infosys Stocks) मंगलवार को 2.57 फीसदी या 37.65 रुपये गिरकर 1,425 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement