आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) अब रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस (TCS) जैसी एलीट कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है. इस क्लब में एंट्री करने वाली इंफोसिस देश की चौथी कंपनी है.
8 लाख करोड़ एमकैप
शुक्रवार को कंपनी का शेयर सालभर के उच्च स्तर पर पहु्ंच गया. सुबह के कारोबार में बीएसई पर इसका भाव 1,913 रुपये तक गया. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) 8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इससे पहले रिलायंस और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक का एमकैप ही देश में 8 लाख करोड़ रुपये के पार गया है. बाद में बीएसई पर इंफोसिस का शेयर शुक्रवार को 1863.63 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव पर कंपनी का एमकैप 7.83 लाख करोड़ रुपये रहा.
जल्द आएगा इंफोसिस का रिजल्ट
इंफोसिस बहुत जल्द अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के परिणाम जारी करेगी. कंपनी अपना तिमाही लेखा-जोखा 12 जनवरी 2021 तक जारी कर सकती है. वहीं शेयरखान ने इंफोसिस के शेयर को ‘Buy' रेटिंग दी है. शेयरखान ने इसका टारगेट प्राइस 2,050 रुपये तक रखा है.
इंफोसिस देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक है. कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरू में है. इंफोसिस की शुरुआत एन. नारायणमूर्ति ने 40 साल पहले अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर की थी. कंपनी देश में करीब 2.5 लाख लोगों को रोजगार देती है. हाल में इंफोसिस ने इनकम टैक्स विभाग की नई वेबसाइट बनाने का काम पूरा किया है.
ये भी पढ़ें: