scorecardresearch
 

Infosys के शेयर में भारी गिरावट, खराब नतीजे का असर, क्या मंदी की है आहट?

मार्च की तिमाही के कमजोर नतीजों ने इंफोसिस के शेयरों को बुरी तरह से झकझोर दिया है. सुबह के कारोबार में ही इंफोसिस के शेयर 11 फीसदी गिर गए. शेयर मार्केट भी आज गिरावट के साथ ओपन हुए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में नजर आए.

Advertisement
X
इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट.
इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट.

मार्च की तिमाही के कमजोर नतीजों का असर सोमवार को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. सुबह के कारोबार में ही इंफोसिस के शेयर 11 फीसदी टूट गए. जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी की आमदनी अनुमान से कम रही है. चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 7.8 फीसदी बढ़कर 6128 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 6586 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. यानी दिसंबर की तिमाही के मुकाबले मार्च की तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. 

Advertisement

52 वीक लो पर स्टॉक

ब्रोकरेज फर्मों ने इंफोसिस की रेटिंग में कटौती की है और इसका सीधा असर IT इंडेक्स पर नजर आ रहा है, जो 6 फीसदी से अधिक टूटे हैं. इंफोसिस के शेयर 11 फीसदी की गिरावट के बाद आज अपने 52 वीक लो लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. इंफोसिस के स्टॉक ने 1219 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया.इंफोसिस के शेयर आज सुबह 1250.30 रुपये पर ओपन हुए और 1185 रुपये के लो लेवल तक गए.

हालांकि, कंपनी के शेयर मार्च की तिमाही के नतीजों के आने से पहले से ही टूट रहे थे. लेकिन रिजल्ट के बाद ADR में भारी गिरावट आई है. कंपनी का प्रॉफिट और इनकम दोनों अनुमान से कमजोर रहे हैं.

क्या है बड़ी वजह?

देश की दो दिग्गज IT कंपनियों इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही के कमजोर नतीजों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. जानकारों का मानना है कि इन दोनों कंपनियों के प्रदर्शन में आई गिरावट की वजह अमेरिका का बैंकिंग संकट है.

Advertisement

IT सेक्टर के लिए बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (BFSI) सेगमेंट सबसे अहम होता है. अमेरिकी बैंकिंग संकट ने इसी पर चोट किया है. अमेरिका इंफोसिस के लिए सबसे अधिक रेवेन्यू जेनरेट करता है. एक्सपोजर अधिक होने के कारण इंफोसिस के BFSI का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 

TCS के शेयर

TCS के शेयर भी आज 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 3,095.00 पर कारोबार कर रहे हैं. TCS के मार्च की तिमाही के नतीजे मार्केट के अनुमान के हिसाब से कमजोर रहे हैं. कंपनी का इस बार का मुनाफा 11,392 करोड़ रुपये रहा है.

मंदी की आशंका के बीच कमजोर नतीजे

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में आईटी सेक्टर को कई चुनौतियों का समना करना पड़ा. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक संकट ने आईटी सेक्टर को तगड़ा झटका दिया. मंदी की बढ़ती आशंका के बीच देश की दो दिग्गज आईटी कंपनियों के कमोजर नतीजों से इन्वेस्टर्स की माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं.

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट

शुरुआती गिरावट से बाद बेंचमार्क इंडेक्स और टूटे. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 960.38 अंक या 1.59 प्रतिशत गिरकर 59,470.62 पर और निफ्टी 246.70 अंक या 1.38 फीसदी टूटकर 17,581.30 पर ट्रेड कर रहा था. लगभग 1,243 शेयरों में तेजी आई, 1,782 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement