scorecardresearch
 

Infosys के शेयर में लोअर सर्किट, LIC समेत मूर्ति फैमिली ने कुछ सेंकेड में गंवाए हजारों करोड़

इंफोसिस के धराशायी हुए शेयर ने निवेशकों को जोरदार झटका दिया है. Stock में गिरावट के बाद इस आईटी कंपनी के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है. मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों का असर कंपनी शेयरों पर नजर आ रहा है.

Advertisement
X
इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट.
इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट.

इंफोसिस के शेयर (Infosys Shares) में भारी गिरावट ने आईटी फर्म के मार्केट कैपिटलाइजशेन (Mcap) से हजारों करोड़ रुपये साफ कर दिए. सोमवार को शेयर मार्केट ओपन होने के कुछ सेकेंड के भीतर ही इंफोसिस के शेयर बुरी तरह से टूटे, जिससे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और मूर्ति परिवार जैसे प्रमुख शेयरधारकों को भारी नुकसान हुआ. वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही के खराब नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा है. इंफोसिस में LIC की भी बड़ी हिस्सेदारी है. इस वजह से बीमा कंपनी द्वारा होल्ड इंफोसिस के शेयरों की वैल्यू घट गई.

Advertisement

LIC को कितना नुकसान?

दिसंबर तिमाही के अंत में LIC के पास इस आईटी फर्म में 28,13,85,267 शेयर या 7.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. गुरुवार तक इसकी वैल्यूएशन 39,073 करोड़ रुपये थी. इंफोसिस के शेयरों में सोमवार सुबह 10 फीसदी की गिरावट के बाद एलआईसी की होल्डिंग वैल्यू कुछ सेकेंड के भीतर 3,907 करोड़ रुपये घटकर 35,166 रुपये रह गई.

मूर्ति परिवार को कितना नुकसान?

अगर मूर्ति परिवार द्वारा होल्ड शेयरों की बात करें, तो कंपनी में रोहन मूर्ति की हिस्सेदारी की वैल्यू 8,444.47 करोड़ रुपये थी. शेयरों में आई गिरावट के चलते वैल्यू 844 करोड़ रुपये घटकर 7,600 करोड़ रुपये पर आ गई है. इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है. गुरुवार को इसकी कुल वैल्यू 5,409.58 करोड़ रुपये थी, आज जो 541 करोड़ रुपये घटकर 4,868.66 करोड़ रुपये रह गई. रोहन इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के बेटे हैं जबकि अक्षता उनकी बेटी हैं.

Advertisement

नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा एन मूर्ति के पास गुरुवार को मार्केट बंद होने तक 4,797.69 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर 0.95 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. आज इसमें 480 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और वैल्यूएशन घटकर 4317.96 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस में नारायण मूर्ति की 0.46 प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत गुरुवार के 2,311.41 करोड़ रुपये थी. अब ये 2,080 करोड़ रुपये है. इसमें 231.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. 

शेयरों में लगा लोअर सर्किट

इंफोसिस के शेयरों में सोमावर को  लोअर सर्किट लगा. क्योंकि ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के टार्गेट प्राइस में कटौती की है. स्टॉक का अब मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,18,466 करोड़ रुपये है, जो गुरुवार को 5,76,069 करोड़ रुपये पर था. एसबीआई म्यूचुअल फंड ने इंफोसिस में अपने निवेश पर अनुमानित रूप से 2,239.55 करोड़ रुपये गंवाए हैं. गुरुवार को 22,397 करोड़ रुपये के मुकाबले अब उसके पास 20,157 करोड़ रुपये के इंफोसिस के शेयर हैं. 

अनुमान से कम बेहतर प्रदर्शन

जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी की आमदनी अनुमान से कम रही है. चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 7.8 फीसदी बढ़कर 6128 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 6586 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. यानी दिसंबर की तिमाही के मुकाबले मार्च की तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement