scorecardresearch
 

कहीं खुशी... कहीं गम, Infosys-TCS ने 4 दिन में डुबोए ₹80000Cr, इन दो बैंकों ने कराई मौज

Infosys बीते सप्ताह अपने निवेशकों का नुकसान कराने में सबसे आगे रही, जबकि टाटा ग्रुप की कंपनी TCS को भी तगड़ा घाटा हुआ और ये टॉप-10 की लिस्ट में नंबर दो से खिसककर नंबर-3 पर आ गई.

Advertisement
X
बीते सप्ताह इंफोसिस और टीसीएस के निवेशकों को तगड़ा झटका
बीते सप्ताह इंफोसिस और टीसीएस के निवेशकों को तगड़ा झटका

शेयर बाजार (Stock Market) में सुस्ती टूटने का नाम नहीं ले रही है और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीता सप्ताह भी बाजार के लिए खराब साबित हुआ और Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से पांच कंपनियों ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया और इनका कंबाइंड मार्केट कैप 93,357.52 करोड़ रुपये गिर गया. निवेशकों का घाटा कराने के मामले में आईटी कंपनियां आगे रहीं और सबसे ऊपर एनआर नारायणमूर्ति द्वारा को-फाउंडेड इंफोसिस (Infosys) रही, जबकि टाटा ग्रुप की टीसीएस (TCS) ने भी तगड़ा झटका दिया है. 

Advertisement

इंफोसिस को झटका, टीसीएस नंबर-3 पर खिसकी  
पिछले हफ्ते शेयर मार्केट (Share Market) में महज चार दिनों का कारोबार हुआ, क्योंकि शुक्रवार को होली (Holi2025) के मौके पर ट्रेडिंग पर ब्रेक था यानी स्टॉक मार्केट हॉलिडे घोषित था. आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप (Infosys Market Cap) घटकर 6,55,820.48 करोड़ रुपये रह गया और निवेशकों के इन चार दिनों में 44,226.62 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. नुकसान कराने में दूसरी कंपनी टीसीएस नहीं और इसमें पैसे लगाने वालों को 35,800.98 करोड़ रुपये का फटका लगा. इस बीच कंपनी का मार्केट कैप कम होकर 12,70,798.97 करोड़ रुपये रह गया. खास बात ये है कि मार्केट वैल्यू में गिरावट (TCS Market Cap Fall) के चलते ये टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में एक बार फिर खिसकर तीसरे पायदान पर आ गई. 

इंफोसिस-टीसीएस

इन कंपनियों ने भी कराया नुकसान
सिर्फ चार कारोबारी दिनों में अपने निवेशकों की गाढ़ी कमाई डुबोने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल अन्य बड़ी फर्मों की बात करें, हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू में 6,567.11 करोड़ रुपये की गिरावट आई और HUL MCap घटकर 5,11,235.81 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैप 4,462.31 करोड़ रुपये घटकर 6,49,489.22 करोड़ रुपये रह गया, तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप (Reliance MCap) 2,300.50 करोड़ रुपये की गिरानट के साथ 16,88,028.20 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisement

गिरते बाजार में भी इन कंपनियों ने कराई कमाई
अब बात करते हैं शेयर बाजार में जारी गिरावट के बावजूद निवेशकों को कमाई कराने वाली कंपनियों के बारे में, तो पीटीआई के मुताबिक ICICI Bank आगे रही और चार दिन में इसके निवेशकों ने 25,459.16 करोड़ रुपये छाप डाले, इसके चलते बैंक की मार्केट वैल्यू उछलकर 8,83,202.19 करोड़ रुपये हो गई. इसके बाद HDFC Bank Market Cap 12,591.60 करोड़ रुपये बढ़कर 13,05,169.99 करोड़ रुपये हो गया और इस आंकड़े के साथ ये टीसीएस को पछाड़कर देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई. 

एचडीएफसी बैंक

Airtel समेत ये कंपनियां फायदे में रहीं
बीते सप्ताह इन दो बैंकों के साथ ही आईटीसी का मार्केट कैपिटल (ITC Market Cap) भी 10,073.34 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,366.68 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू (Bajaj Finance MCap) में 911.22 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 5,21,892.47 करोड़ रुपये हो गई. भारती एयरटेल की बाजार वैल्यू (Airtel MCap) भी 798.30 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,31,068.27 करोड़ रुपये हो गई.

मुकेश अंबानी की कंपनी नंबर-1 पर काबिज 
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 503.67 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट में रहा, तो वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 155.3 अंक की गिरावट में रहा. मार्केट कैप घटने के बाद भी मुकेश अंबानी की रिलायंस (RIL) सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज रही. वहीं इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement