scorecardresearch
 

चंद दिन में ही शटर बंद, इन स्टार्टअप्स ने निवेशकों के पैसों में लगाई आग... दिवालिया होने का एक ही पैटर्न

पिछले एक दशक में कुछ स्टार्टअप्स ने बड़ी वैल्यूएशन पर निवेशकों से पैसा जुटाने के बाद दिवालिया हो गए. इन स्टार्टअप्स में एक एक जैसा पैटर्न देखने को मिला और निवेशकों के अरबों रुपये खाक हो गए.

Advertisement
X
स्टार्टअप्स ने खाक किए निवेशकों के अरबों रुपये.
स्टार्टअप्स ने खाक किए निवेशकों के अरबों रुपये.

पिछला साल स्टार्टअप्स (Startups) के लिए फंडिंग के मामले में विंटर साबित हुआ. स्टार्टअप्स को उनके कारोबार के विस्तार के लिए फंड जुटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई स्टार्टअप्स ने अपने कारोबार समेट लिए. कई ने अपने खर्चों में भारी कटौती की, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म हुईं. हालांकि, स्टार्टअप्स का दिवालिया हो जाना कोई नई बात नहीं है. हाल ही में वाइस मीडिया ने वेंचर पूंजीपतियों से 1.6 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने के बाद दिवालियापन के लिए आवेदन दाखिल कर दिया है. वाइस मीडिया अब वित्त पोषित फ्लेमआउट्स के क्लब में शामिल हो गया है.

Advertisement

पिचबुक के डेटा के अनुसार, कंपनियां (चीन को छोड़कर) वेंचर कैपिटल से कम से कम एक अरब डॉलर की फंडिंग जुटाती हैं. इसके बाद फिर वो दिवालिया के लिए आवेदन फाइल कर देती हैं या फिर बंद हो जाती हैं. 

इंटरसिया

बोस्टन स्थित इंटारसिया ने फिडेलिटी और एनईए सहित वेंचर पूंजीपतियों से 1.98 अरब डॉलर की रकम जुटाए. एक समय पर ये सबसे अधिक वैल्यूएबल बायोटेक स्टार्टअप था. कंपनी का प्रमुख प्रोडक्ट टाइप II डायबटिज के इलाज के लिए माचिस की साइज का एक इम्प्लांटेबल डिवाइस था. लेकिन कभी भी FDA से इस प्रोडक्ट को मंजूरी नहीं मिल पाई. कंपनी ने 2020 के अंत में दिवालियापन संरक्षण के आवेदन कर दिया. फिर पिछले साल की शुरुआत में FDA के एक और बार इनकार के बाद कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिए.

Advertisement

एफटीएक्स

क्रिप्टो एक्सचेंज FTX की कहानी बेहद दिलचस्प है. एक समय इस कंपनी के पास एक मिलियन ने से अधिक यूजर्स थे. कंपनी का वैल्यूएशन 32 बिलियन डॉलर था और इसके बाद आश्चर्यजनक रूप से इसका पतन हुआ. दरअसल, कंपनी, जिसने एक क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो हेज फंड का संचालन किया, उसने सिकोइया कैपिटल से लेकर टॉम ब्रैडी तक जैसे बड़े-नाम वाले बैकर्स से 1.97 बिलियन डॉलर जुटाने के बाद पिछले सास नवंबर में दिवालियेपन के लिए आवेदन कर दिया था. कंपनी के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड पर धोखाधड़ी, साजिश, वित्त कानून के उल्लंघन, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी अधिकारियों की रिश्वतखोरी के 13 आपराधिक मामलों का आरोप लगा था. 

कटेरा

कटेरा एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी ऑपरेशनल ऑफ-साइट कंस्ट्रक्शन कंपनी थी. इसकी स्थापना साल 2015 में हुई थी. कंपनी के CEO माइकल मार्क्स ने अनुमानों को पूरा करने में फेल होने के बाद नकली वित्तीय रिपोर्ट पेश कर दिया. इसके बाद कंपनी ने सॉफ्टबैंक और खोसला वेंचर्स जैसी फर्मों से लगभग 1.44 बिलियन डॉलर जुटाए जाने के बावजूद 2021 में बैंकरप्सी के लिए आवेदन कर दिया.

क्विबी
Quibi चाहता थी कि हर कोई छोटा सोचे, लेकिन यह नहीं पता था कि इसे कैसे संभव हो पाएगा. हॉलीवुड और सिलिकॉन वैली के रॉयल्स जेफरी कटजेनबर्ग और मेग व्हिटमैन के नेतृत्व में डिजिटल वीडियो अपस्टार्ट अप्रैल 2020 में लॉन्च होने के सिर्फ छह महीने बाद तक चला. इस दौरान कंपनी ने डिज्नी, NBCUniversal और AT&T के वार्नरमीडिया जैसे निवेशकों से 1.75 बिलियन डॉलर की रकम जुटाई थी. निवेशकों के अरबों रुपये फ्लेमआउट हो गए.

Advertisement

सेल्सियस नेटवर्क

अमेरिकी क्रिप्टो लेंडिंग फर्म Celsius Network उस तूफान की चपेट में आया, जिसने पिछले साल क्रिप्टो के लिए तबाही लाई थी. न्यूजर्सी स्थित सेल्सियस ने वेस्टकैप और कैनेडियन पेंशन फंड सीडीपीक्यू जैसे निवेशकों से करीब 1.04 अरब डॉलर जुटाए थे. कंपनी ने अपने दिवालियापन को पुनर्गठन के रूप में रखा था. इसका अधिग्रहण NovaWulf Digital Management द्वारा किया जाएगा.

थेरानोस

बल्ड टेस्टिंग कंपनी थेरानोस (Theranos) ने एक प्वाइंट पर 11 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर एक अरब डॉलर से अधिक की रकम जुटाई थी. निवेशकों में रूपर्ट मर्डोक, टिम ड्रेपर, बेट्सी डेवोस, जेम्स मैटिस, वाल्टन परिवार और कॉक्स फैमिली शामिल थे. थेरानोस 2018 में बंद हो गया. कंपनी ने जो थोड़ी सी नकदी बची थी उसे लेनदारों को वापस कर दिया. कंपनी के संस्थापक और पूर्व सीईओ एलिजाबेथ को जनवरी में कुछ निवेशकों के खिलाफ साजिश और धोखाधड़ी का दोषी पाया गया था और उन्हें 11 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

 

Advertisement
Advertisement