दुनिया में बढ़ते मंदी (Recession) के खतरे के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी (Layoff) का दौर शुरू हो चुका है. बीते कुछ समय में विश्व की तमाम बड़ी कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाला है. अब इस लिस्ट में एक और कंपनी जुड़ने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेमीकंडक्टर चिप निर्माता दिग्गज कंपनी इंटेल (Intel) के हजारों कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है.
Intel Corp ने बनाया ये प्लान
रायटर्स ने ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर दी है कि इंटेल कॉर्प (Intel Corp) ने अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर ली है और आने वाले दिनों में ये देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने करीब 20 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्लान बनाया है, जो सेल्स (Sales) और मार्केटिंग (Marketing) समेत अन्य डिवीजन्स में काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि इसी महीने कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के अनुमान आने के बाद अपनी सालाना सेल और प्रॉफिट के पूर्वानुमान को भी घटा दिया था.
कंपनी की सेल्स में आई गिरावट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2022 तक Intel कंपनी में कुल 1,13,700 कर्मचारी कार्यरत थे. कोरोना महामारी के दौरान कंपनी की सेल में जोरदार इजाफा देखने को मिला था. जबकि, फिलहाल महंगाई के उच्च स्तर और स्कूल-कॉलेज खुलने की वजह से कम्प्यूटरों की बिक्री में कमी देखने को मिल है. इसका असर कंपनी के सेल्स डाटा पर भी दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन कारणों के चलते बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
चीन और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर
PC के बड़े मार्केट चीन में कोरोना के मामलों में इजाफा होने के कारण फिर लागू की गई पाबंदियों और रूस-यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध की वजह से सप्लाई चेन में रुकावट आई है. इसके साथ ही डिमांड पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है. इंटेल के सीईओ (Intel CEO) पैट गेलसिंगर (Pat Gelsinger) ने मंगलवार को कर्मचारियों के लिए एक मेमो जारी किया. इसमें बाहरी कस्टमर्स और कंपनी की प्रोडक्ट लाइन्स के लिए एक इंटरनल फाउंड्री मॉडल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है.
कंपनी ने नहीं की कोई टिप्पणी
हालांकि, कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी के संबंध में इंटेल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. बता दें मंदी का आहट के बीच दुनियाभर की कंपनियों में वर्कफोर्स कम करने की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. कंपनियां कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. हाल ही में मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के नेतृत्व वाली फेसबुक में 15 फीसदी वर्कफोर्स यानी करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी को लेकर खबर आई थी.
छंटनी का दौर लगातार जारी
बीते कुछ समय से कई बड़ी कंपनियों में हजारों लोगों की छंटनी के मामले सामने आए हैं. कुछ का जिक्र करें तो चीन की अलीबाबा (Alibaba) ने 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया. रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट (Wallmart) ने 200 लोगों को नौकरी ने निकाल दिया था. भारत भी इससे अछूता नहीं है. यहां टेक सेक्टर में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (HCL Technologies Ltd) ने वैश्विक स्तर पर 350 कर्मचारियों की छंटनी की है.