बीते कुछ महीनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. अब लंबे समय बाद गुरुवार को डीजल के भाव पर राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत प्रति लीटर 16 पैसे कम हो गई है. वहीं, पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि डीजल की कीमतों में बीते 32 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ था. वहीं अगर पेट्रोल की बात करें तो बीते 17 दिनों में 1.65 रुपये महंगा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने आखिरी बार मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
क्या है रेट लिस्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.05 रुपये प्रति लीटर पर है. चारों महानगरों में कटौती के बाद डीजल की नई कीमत क्रमश: 73.40 रुपये, 76.90 रुपये, 79.94 रुपये और 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
कच्चे तेल की बात करें तो बीते कुछ दिनों से तेजी है. कच्चे तेल की कीमतें पांच महीने की उंचाई के करीब जा चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने से आने वाले समय में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं.
ऐसे चेक करें दाम
अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SMS करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आप कीमत की जानकारी ले सकते हैं.