इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कल यानी 19 दिसंबर पूरी हो गई. दुबई में 10 टीमों ने 332 खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई, जिसमें से 77 प्लयर्स पर ही टीमों ने दांव लगाया. सभी टीमों के पास इन खिलाड़ियों को खरीदने करोड़ों रुपये थे. इस मिनी ऑक्शन के दौरान सबसे महंगे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) रहे, जिसे KKR ने 24.75 करोड़ में खरीदा. इसके बाद दूसरे सबसे महंगे प्लेयर पैट कमिंस रहे. इसके अलावा रोमेन पॉवेल, हर्षल पटेल और अन्य महंगे प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल रहे.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने पैट कमिंस (Pat Commins) पर बड़ा दांव खेलते हुए 20.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. काव्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 ऑक्शन में प्लेयर्स को खरीदने के लिए 34 करोड़ रुपये लेकर बैठीं थीं, जिसमें से 3 करोड़ 20 लाख रुपये बचा लिये. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन सन टीवी के मालिक और अरबपति कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी हैं. काव्या के साथ इनके पिता सनराइजर्स हैदराबाद के को-ऑनर हैं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की कमान 2018 में अपनी बेटी को सौंप दिया था. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा Sun TV network के कारोबार में भी काफी एक्टिव हैं.
कितना पढ़ी-लिखी हैं काव्या मारन
IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का एजुकेशन बैकग्राउंड भी काफी अच्छा है. भारत के अलावा, इन्होंने विदेशों से भी शिक्षा हासिल की है. काव्या का प्राइमरी एजुकेशन चेन्नई से हुआ था और कामर्स की डिग्री भी इन्होंने चेन्नई में स्टेला मारिस कॉलेज से ली है. कॉमर्स की डिग्री लेने के बाद ये लंदन चली गईं और वहां MBA की शिक्षा बिजनेस स्कूल से हासिल की.
काव्या की फैमिली में कौन-कौन?
काव्या का फैमिली बैकग्राउंड काफी मजबूत है और इनके परिवार के पास एक समृद्ध विरासत है. काव्या की मां कावेरी मारन सोलर टीवी कम्युनिटी लिमिटेड की सीईओ हैं और भारत की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली कारोबारी महिलाओं में से एक हैं. इनके फैमिली में कई राजनेता भी शामिल हैं. उनके चाचा दयानिधि मारन डीएमके पार्टी से जुड़े हैं, जबकि उनके पिता पिता तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि के पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन के बेटे हैं.
काव्या मारन नेटवर्थ
जन भारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, काव्या की अनुमानित कुल संपत्ति करीब 409 करोड़ रुपये है. उनके पिता कलानिधि मारन, 19000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तमिलनाडु आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2019 में शीर्ष पर रहे थे.