बीते साल की तरह इस साल 2025 में भी आईपीओ मार्केट (IPO Market) में बहार देखने को मिल रही है और एक के बाद एक बड़ी कंपनियों के इश्यू दस्तक दे रहे हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी एक मैनबोर्ड आईपीओ ओपन हुआ है, जिसका साइज 1269 करोड़ रुपये है. हम बात कर रहे हैं, अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ (Ajax Engineering IPO) की, जिसमें तीन दिन निवेशक पैसा लगा सकेंगे. अगर आप इस कंपनी के मुनाफे में पार्टनर बनना चाहते हैं, तो फिर महज 14,467 रुपये इन्वेस्ट करके अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
2 करोड़ से ज्यादा शेयर बिक्री के लिए पेश
Ajax Engineering IPO सोमवार से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है और निवेशक 12 फरवरी तक इसमें पैसे लगा सकेंगे. इस इश्यू के तहत कंपनी 1 रुपये की फेसवैल्यू वाले 2,01,80,446 शेयर बिक्री के लिए पेश कर रही है और ये पूरी तरह ऑफर फॉर सेल यानी OFS इश्यू है. इस आईपीओ के साइज की बात करें, तो 1269.35 करोड़ रुपये है और अपने कर्मचारियों को कंपनी की ओर से डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जो प्रति शेयर 59 रुपये का है.
इतना है इस आईपीओ का प्राइस बैंड
अजाक्स लिमिटेज इजीनियरिंग उपकरण मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी है. इसकी स्थापना जुलाई 1992 में की गई थी. बात करें इसके प्राइस बैंड (Ajax Engineering IPO Price Band) के बारे में, तो कंपनी ने ये 599-629 रुपये सेट किया है. 12 फरवरी को क्लोज होने के बाद इस आईपीओ का अलॉटमेंट 13 फरवरी को होगा और डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट प्रोसेस 14 फरवरी को स्टार्ट होगा. इसके अलावा इस आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग BSE-NSE पर 17 फरवरी को होगी.
एंकर निवेशकों से जुटाई इतनी रकम
अजाक्स इंजीनियरिंग ने अपने आईपीओ को आम निवेशकों के लिए ओपन करने से पहले बीते 7 फरवरी को एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए ओपन किया था और उन्हें 60,30,449 शेयर ऑफर किए थे. इस तरह कंपनी ने अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एंकर निवेशकों से 379.32 करोड़ रुपये की रकम जुटाई.
ओपन होने के साथ ही कंपनी का इश्यू ग्रे-मार्केट में भी धमाल मचाता नजर आ रहा है. सोमवार को सुबह 10 बजे के आस-पास ये 49 रुपये के प्रीमियम (Ajax Engineering IPO GMP) पर ट्रेड कर रहा था. इस हिसाब से देखें तो इसकी संभावित लिस्टिंग 678 रुपये पर नजर आती है.
15000 रुपये से कम में ऐसे बनें मुनाफे में पार्टनर
अब बताते हैं कि कैसे 1269 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस आईपीओ के जरिए आप महज 15000 रुपये से भी कम इन्वेस्ट करके कंपनी को लिस्टिंग और उसके बाद होने वाले मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. तो बता दें कि कंपनी ने IPO के तहत 23 शेयरों का लॉट साइज तय किया है यानी किसी भी निवेशक को कम से कम इतने स्टॉक्स के लिए बोली लगानी होगी.
अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसके लिए 14,467 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद अगर आपका आईपीओ निकलता है, तो कंपनी को फायदा होने के साथ ही आपको भी मुनाफा होगा. बता दें कि अधिकतम लॉट साइज 13 है और ये 299 शेयरों का होगा, जिसके लिए 1,88,071 रुपये लगाने होंगे.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)