scorecardresearch
 

IPO Alert: निवेश के लिए पैसे रखें तैयार.. आ रहा है ₹6500 करोड़ का IPO, बस 3 दिन मिलेगा मौका

Bajaj Housing Finance IPO : बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए जल्द ये ओपन होने जा रहा है. 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस आईपीओ में 11 सितंबर तक निवेश का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
दो दिन बाद होगा आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान
दो दिन बाद होगा आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान

अगर आप इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO में निवेश करना चाहते हैं और बीते दिनों आए इश्यू में पैसे लगाने से चूक गए हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, आपको कमाई का बेहतरीन मौका मिलने वाला है, क्योंकि आईपीओ मार्केट में 6,500 करोड़ रुपये का बड़ा इश्यू खुलने जा रहा है और देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल बजाज ग्रुप की कंपनी Bajaj Housing Finance इसे पेश कर रही है. ये निवेशकों के लिए 9 सितंबर को ओपन होगा. 

Advertisement

11 सितंबर तक पैसे लगाने का मौका 
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) का निवेशकों को लंबे स्य से इंजतार था. अब इस बहुप्रतीक्षित आईपीओ ओपन होने के लिए तैयार है और आने वाली 9 सितंबर 2024 से इसमें बोली लगाई जा सकेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, निवशकों के पास इसमें पैसे लगाने के लिए तीन दिन का मौका होगा और 11 सितंबर को ये क्लोज हो जाएगा. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक प्राइस बैंड (Bajaj IPO Price Band) का खुलासा नहीं किया गया है. 

इसी हफ्ते प्राइस बैंड का ऐलान
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी प्राइमरी स्टेकहोल्डिंग का हिस्सा बेचकर आईपीओ के जरिए मार्केट से 6,560 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इस बड़े आईपीओ में निवेशकों के लिए 3,560 करोड़ रुपये वैल्यू के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान दो दिन बाद 3 सितंबर 2024 को होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए ये इश्यू शुक्रवार 6 सितंबर को ओपन होगा. 

Advertisement

कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग? 
9 सितंबर से 11 सितंबर तक ओपन होने के बाद कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट का प्रोसेस 12 सितंबर को और रिफंड प्रोसेस 13 सितंबर को होगा. इसके साथ ही बोली लगाने वाले निवेशकों के डीमैट अकाउंट (Demat Accounts) शेयर क्रेडिट करने की प्रक्रिया 13 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी. कंपनी की ओर से शेयर बाजार (Stock Market) में कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग के लिए 16 सितंबर 2024 की तारीख तय की गई है. 

ग्रे-मार्केट में अभी से दिखने लगा धमाल 
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इश्यू के प्राइस बैंड के ऐलान से पहले ही जोरदार तेजी के साथ बढ़कर 65 रुपये प्रति शेयर हो गया. इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज शामिल हैं. 

20 राज्यों में कंपनी की 215 ब्रांच
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थापना साल 2008 में हुई थी और इसे एक नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ साल 2015 में रजिस्टर्ड किया गया था. इसके बाद साल 2018 से ये कंपनी मॉर्गेज लोन या लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टीज देने के काम में लगी हुई है. ये हाउसिंग फाइनेंस फर्म Bajaj Group का हिस्सा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 3,08,693 एक्टिव कस्टमर्स थे, जिनमें से 81.7 फीसदी होम लोन (Home Loan) ग्राहक थे. कंपनी के पास 20 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 174 स्थानों पर 215 ब्रांचों का बड़ा नेटवर्क है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement