अगर आप आईपीओ मार्केट (IPO Market) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) का आईपीओ ओपन होने जा रहा है, जिससे जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई हैं. सब्सक्रिप्शन के लिए ये इश्यू 12 फरवरी को ओपन होगा और निवेशक इसमें 14 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे. आइए जानते हैं इसके साइज से लेकर प्राइस बैंड तक की पूरी जानकारी...
8,750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
Hexaware Technologies IPO ओपन होने के लिए तैयार है और 11 फरवरी को एंकर निवेशकों के लिए खुलने के बाद आम निवेशक इसमें 12 फरवरी के बोली लगा सकेंगे. आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी के इश्यू में 14 फरवरी तक इन्वेस्ट किया जा सकेगा. कंपनी की ओर से आईपीओ का प्राइस बैंड भी निर्धारित कर दिया गया है, जो 675-708 रुपये प्रति शेयर है. बता दें कि हेक्सावेयर टेक ने अपने आईपीओ के जरिए बाजार से 8750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.
OFS के जरिए होगी शेयरों की बिक्री
हेक्सावेयर का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है. इसके जरिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12,35,87,570 शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. 14 फरवरी को क्लोज होने के बाद आईपीओ का अलॉटमेंट (IPO Allotment) 17 फरवरी को किया जाएगा और निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट प्रोसेस 18 फरवरी को शुरू होगा. इसके बाद BSE-NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 19 फरवरी को होगी.
14,868 रुपये लगाकर बनें मुनाफे में पार्टनर
अब बात कर लेते हैं इस आईपीओ के लॉट साइज की, तो Hexaware Tech IPO के लिए कंपनी ने 21 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और इस हिसाब से किसी भी निवेशक को कम से कम 14,868 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. कोई निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 273 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है और इसके लिए मैक्सिमम 1,93,284 रुपये का निवेश करना होगा. ओपन होने से पहले ही ये आईपीओ 46 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे-मार्केट में ट्रेड कर रहा है.
कर्मचारियों को 67 रुपये का डिस्काउंट
आईटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Hexaware Tech की स्थापना साल 1992 में की गई थी और इसका हेडक्वार्टर नवी मुंबई में है. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के भारत (चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु, नोएडा, आदि) और श्रीलंका में प्रमुख ऑफशोर डिलीवरी सेंटर हैं. इस आईपीओ के तहत हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने कर्मचारियों के लिए 90 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित किए हैं और उन्हें आईपीओ में 67 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा QIB के लिए 50 फीसदी, NII के लिए 15 फीसदी और Retail Investors के लिए 35 फीसदी कोटा आरक्षित है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)