scorecardresearch
 

रेलवे का 'कवच' बनाती है कंपनी... आज हुई लिस्टिंग, निवेशकों को हर शेयर पर ₹84 की कमाई

Quadrant Future Tek IPO Listing: रेलवे का कवच बनाने वाली कंपनी क्वाड्रंट फ्यूचर टेक के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है और हर शेयर पर 84 रुपये और हर एक लॉट पर इस कंपनी ने निवेशकों को 4200 रुपये की कमाई कराई है.

Advertisement
X
रेलवे का कवच बनाने वाली कंपनी क्वाड्रंट फ्यूचर टेक के शेयर बाजार में लिस्ट
रेलवे का कवच बनाने वाली कंपनी क्वाड्रंट फ्यूचर टेक के शेयर बाजार में लिस्ट

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को जहां सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार शुरुआत की, तो वहीं भारतीय रेलवे (Indian Railway) का कवच (Kavach) सिस्टम तैयार करने वाली कंपनी ने शेयर मार्केट में डेब्यू किया. जी हां हम बात कर रहे हैं क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ (Quadrant Future Tek IPO) की, जिसके शेयर जोरदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इसके शेयरों की लिस्टिंग अपर प्राइसबैंड से 29 फीसदी प्रीमियम पर 374 रुपये पर हुई. इस हिसाब से निवेशकों को हर एक शेयर पर 84 रुपये का फायदा हुआ है. 

Advertisement

374 रुपये पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर
Quadrant Future Tek के आईपीओ की मंगलवार को लिस्टिंग शानदार रही. IPO के तहत कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 275-290 रुपये था, लेकिन बीएसई पर ये अपर प्राइस बैंड की तुलना में 374 रुपये पर लिस्ट हुए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टिंग की बात करें, तो इस इंडेक्स में क्वाड्रंट फ्यूचर टेक के शेयर 27.59 फीसदी प्रीमियम के साथ 370 रुपये पर लिस्ट हुए और हर एक शेयर पर निवेशकों को 80 रुपये का फायदा कराया. लिस्टिंग प्राइस पर क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का मार्केट कैप भी बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये रहा. 

7 से 9 जनवरी तक खुला था आईपीओ
भारतीय रेलवे से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ बीते 7 जनवरी को आम निवेशकों के लिए ओपन हुआ था और इसमें 9 जनवरी तक बोली लगाई गई थी. इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस हासिल हुआ था. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 9 जनवरी तक ये आईपीओ 195.96 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब्ड हुआ था. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में रहा और ये 256.46 गुना था. इसके अलावा QIB कैटेगरी में 139.77 गुना और NII में 268.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 

Advertisement

एक लॉट पर 4200 रुपये की कमाई 
शेयर मार्केट में इस कंपनी के शेयर 80-84 रुपये के फायदे के साथ लिस्ट हुए हैं. इस हिसाब से निवेशकों की कमाई का कैलकुलेशन करें, तो बता दें कि आईपीओ के तहत 50 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था और निवेशकों को इसके लिए कम से कम 14500 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना था. ऐसे में लिस्टिंग डे पर ये रकम झटके में बढ़कर 18700 रुपये हो गई. यानी हर एक लॉट पर निवेशकों ने 4,200 रुपये की कमाई की. वहीं आईपीओ के तहत अधिकतम 13 लॉट लिए जा सकते थे और इसमें 1,88,500 रुपये लगाने वालों को सीधे 54600 रुपये का मुनाफा हुआ है और उनकी लगाई रकम बढ़कर 2,43,100 रुपये हो गई है. 

रेलवे के लिए क्या करती है कंपनी?
क्वाड्रंट की स्थापना सितंबर 2015 में की गई थी और ये रेलवे के कवच (Kavach) प्रोजेक्ट के तहत ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़ी सर्विस मुहैया कराती है. कंपनी के पास ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग डिवीजन के लिए विशेष केबल और हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और डेवलपमेंट के लिए बासमा, मोहाली की बनूर तहसील के बासमा में एक बड़ी यूनिट है. कंपनी के पास केबल बनाने की अत्याधुनिक सुविधा है, जिसमें इलेक्ट्रॉन बीम इराडिएशन सेंटर शामिल है, यहां बने खास केबल रेलवे और डिफेंस सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं.

Advertisement

(नोट- आईपीओ या शेयर मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement