भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) में इस साल हरियाली देखने को मिल रही है. एक के बाद एक कई दिग्गज कंपनियों ने अपने IPO पेश किए हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है. इस लिस्ट में नया नाम सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का है, जिसका आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. अगर आप भी इस कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बनना चाहते हैं, तो फिर ये काम महज 14,904 रुपये में हो सकता है. खबर लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे तक ये इश्यू 21% सब्सक्राइब्ड हो चुका था.
22 नवंबर तक लगा सकेंगे बोली
सबसे पहले बात कर लेते हैं NTPC Green Energy के आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स के बारे में, तो बता दें कि कंपनी ने मार्केट से 10000 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जुटाने के लिए ये इश्यू पेश किया है. इसमें निवेशक 19 नवंबर से 22 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. IPO के जरिए कंपनी ने 925,925,926 शेयरों की बिक्री की पेशकश की है. ये सभी फ्रेश शेयर हैं. मतलब ऑफर फॉस सेल (OFS) के जरिए कंपनी कोई सेल नहीं कर रही है.
कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड
NTPC Green Energy IPO के तहत कंपनी ने शेयरों के प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है, जो 102-108 रुपये तय किया गया है. कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को जारी कर रही है. 22 नवंबर को बंद होने के बाद 25 नवंबर को कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट प्रोसेस शुरू किया जाएगा, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी. 19 नवंबर को ओपन होने से एक दिन पहले सोमवार 18 नवंबर को ये इश्यू एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए खुलेगा.
कैसे 14904 रुपये में बन सकते हैं पार्टनर?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने आईपीओ के तहत 138 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. मतलब किसी भी निवेशक को इस IPO में अप्लाई करने के लिए कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अब इसका कैलकुलेशन अपर प्राइस बैंड के हिसाब से करें, तो 14,904 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं कोई निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेगा और इसके लिए अधिकतम 1,93,752 रुपये का निवेश कर सकेगा. इसके बाद अगर आपका आईपीओ निकलता है, तो फिर कंपनी को होने वाले मुनाफे में आपकी भी हिस्सेदारी पक्की होगी.
IPO खुलने पर ग्रे-मार्केट में ये हाल
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, NTPC लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. NTPC ग्रीन एक रिन्यूवेबल एनर्जी कंपनी है, जो जैविक और अजैविक मार्गों के माध्यम से परियोजनाओं को शुरू करने पर फोकस रखती है. 31 अगस्त 2024 तक, कंपनी के पास छह राज्यों में सोलर प्रोजेक्ट से 3,071 मेगावाट और विंड प्रोजेक्ट से 100 मेगावाट की परिचालन क्षमता थी. अगर बात करें ग्रे-मार्केट परफॉर्मेंस की, तो आईपीओ ओपन होने के बाद सुबह 12 बजे के आस-पास ये 0.70 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहा था और इस हिसाब से मार्केट में इसके शेयरों की लिस्टिंग 108.70 रुपये पर हो सकती है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)