इजरायल और ईरान के बीच युद्ध (Iran-Israel war) बढ़ने की आशंकाओं से दुनिया में महंगाई की टेंशन फिर बढ़ चुकी है. वहीं अंदेशा है कि आने वाला दिन ग्लोबल शेयर बाजार (Stock Market) और अर्थव्यवस्थाओं के लिए अच्छा नहीं होने वाला है. साथ ही कई देशों के आयात-निर्यात कारोबार भी प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा, सोने के दाम में भी उछाल आ सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है.
ईरान के ताजा हमले से उस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है, जो दुनिया का लगभग एक तिहाई कच्चा तेल (Crude Oil) पैदा करता है. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के बीच किसी भी तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे महंगाई और ऊपर की ओर बढ़ेगी. इससे भारतीय शेयर बाजार समेत ग्लोबल स्तर पर अस्थिरता देखने को मिल सकती है.
बढ़ सकते हैं कच्चे तेल के दाम
साल-दर-साल ब्रेंट की कीमत 12 अप्रैल, 2024 को 19% से अधिक बढ़कर 90.45 डॉलर प्रति बैरल हो गई है, जबकि 2 जनवरी, 2024 को यह 75.89 डॉलर प्रति बैरल थी. अब इन दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से तेल का आयात निर्यात प्रभावित होने की ज्यादा संभावना है, जिससे दाम में बढ़ोतरी होगी. महंगाई दर बढ़ने से केंद्रीय बैंकों की ओर से दरों में कटौती की संभावना भी कम हो जाएगी.
शेयर बाजार में क्या होगा?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में इक्विटी बाजारों और भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर ईरान-इजराइल युद्ध के संभावित प्रभाव पर अपने विचार रखते हुए एसएएस ऑनलाइन-इंडिया के डीप डिस्काउंट ब्रोकर के संस्थापक और CEO श्रेय जैन ने कहा कि युद्ध बढ़ने और ईरान द्वारा मालवाहक जहाज को जब्त करना भारत के शेयर बाजारों में अस्थिरता बढ़ सकती है. दुनिया इजरायल और जी7 की प्रतिक्रिया पर नजर रखेगी. बता दें बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स हाल ही में 4 अप्रैल, 2024 को अब तक के उच्चतम 75,124.28 पर पहुंच गया.
इन्फोमेरिक्स रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री मनोरंजन शर्मा ने कहा कि इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई की भी संभावना है. शर्मा ने कहा कि हमें आने वाले समय में अनिश्चित समय, कठिन दिन देखने को मिल सकते हैं.
गोल्ड के दाम बढ़े
भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण शुक्रवार को सोने की कीमतें (Gold Rate) 1,000 रुपये से अधिक बढ़कर 72,931 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं हैं. इस भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने सुरक्षित-संपत्तियों में तेजी ला दी है, जिससे सोने की कीमतें 1.60% बढ़ चुकी है.