scorecardresearch
 

IRCTC and IRFC: इन दो कंपनियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, कल शेयर पर दिखेगा असर!

IRCTC और IRFC को सरकार ने नवरत्न कंपनी का दर्जा दे दिया है. इस खबर का असर मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इंडियन रेलवे (Indian Railway) से जुड़ी दोनों कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X
सरकार ने रेलवे से जुड़ी दो कंपनियों को दिया तोहफा
सरकार ने रेलवे से जुड़ी दो कंपनियों को दिया तोहफा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से जुड़ी दो कंपनियों को लेकर बड़ी खबर आई है. केंद्र सरकार की ओर से इन दोनों कंपनियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. हम बात कर रहे हैं रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर कैटरिंग तक की सर्विसेज देने वाली आईआरसीटीसी (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) की, जिन्हें सोमवार को सरकार की ओर नवरत्न कंपनियों का दर्जा दिया गया है. इस खुशखबरी का असर कल मंगलवार को इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.  

Advertisement

सोमवार को दिया नवरत्न का दर्जा 
सोमवार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को सरकार ने 'Navratna' का दर्जा दे दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी शेयर की है. इसमें कहा गया है कि अब आईआरसीटीसी 25वीं और आईआरएफसी 26वीं नवरत्न कंपनी होगी. 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए आईआरसीटीसी और आईआरएफसी की टीमों को 'नवरत्न' का दर्जा मिलने की बधाई दी है.

कैसी है दोनों कंपनियों का फाइनेंशियल हेल्थ? 
एक्स पोस्ट में इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि आईआरसीटीसी रेलवे मिनिस्ट्री का एक सीपीएसई है, जिसका सालाना टर्नओवर 4,270.18 करोड़ रुपये है और टैक्स के बाद इसका प्रॉफिट (PAT) 1,111.26 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की नेटवर्थ 3,229.97 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरी ओर IRFCका सालाना कारोबार 26,644 करोड़ रुपये, पीएटी 6,412 करोड़ रुपये और FY2023-24 के लिए नेटवर्थ 49,178 करोड़ रुपये है.

Advertisement

यहां बता दें कि Navratna दर्जा मिलने के बाद कंपनियों को बिना सरकारी मंजूरी के 1000 करोड़ रुपये तक निवेश की छूट होती है और ये कंपनियां अपनी कुल संपत्ति का 15 फीसदी तक हिस्सा निवेश करने के लिए फ्री होती है.

कल फोसक में रहेगा शेयर 
रेलवे से जुड़ी इन दो कंपनियों को नवरत्न दर्जा मिलने की खबर का असर मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को IRCTC Share 1.02% की बढ़त के साथ 677.80 रुपये पर क्लोज हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 54020 करोड़ रुपये है. इसके अलावा IRFC Share की बात करें, तो ये मामूली गिरावट के साथ 111.60 रुपये पर क्लोज हुआ और इसका मार्केट कैप 1.45 लाख करोड़ रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement