scorecardresearch
 

इस बैंक के साथ आया IRCTC का क्रेडिट कार्ड, सस्ते में मिलेगा ट्रेन का टिकट

देश में कई ऐसे लोग हैं जो समय-समय पर रेल यात्राएं करते रहते हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर IRCTC ने Bank of Baroda की सहायक कंपनी के साथ मिलकर एक को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च किया है. जानिए इस कार्ड को इस्तेमाल करने पर किस तरह के बेनिफिट्स मिलेंगे...

Advertisement
X
इस कार्ड से टिकट बुक करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स
इस कार्ड से टिकट बुक करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस कार्ड से टिकट बुक करने पर मिलेगा दोहरा फायदा
  • दुनियाभर में कहीं भी यूज हो सकता है ये कार्ड

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी BoB Financial Solutions Limited (BFSL) ने आईआरसीटीसी बीओबी रुपये कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड (IRCTC BoB RuPay contactless credit card) लॉन्च किया है. इस कार्ड को खास तौर पर रेलवे से Frequent ट्रैवल करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह कार्ड यूज करने वाले सस्ते में रेल टिकट बुक (Cheap Train Tickets Booking) कर पाएंगे. 

Advertisement

मिलेंगे अन्य फायदे भी (IRCTC BoB RuPay Credit Card Benefits)
वैसे तो यह कार्ड रेल यात्रियों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है लेकिन इस कार्ड के यूजर्स को ग्रॉसरी से फ्यूल तक की स्पेडिंग पर कई तरह के फायदे मिलेंगे. कार्डहोल्डर्स जेसीबी नेटवर्क के जरिए दुनियाभर में किसी भी मर्चेंट या एटीएम में इस कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी (IRCTC BoB RuPay Credit Card Reward Benefits)
IRCTC BoB RuPay Credit Card के कार्डहोल्डर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से 1AC, 2AC, 3AC, CC, या EC क्लास का टिकट बुक करते समय हर 100 रुपये की Spending पर 40 रिवार्ड प्वाइंट्स तक हासिल कर पाएंगे. इसके साथ ही ट्रेन टिकट बुकिंग पर ग्राहकों को एक फीसदी का लेनदेन शुल्क भी नहीं देना होगा. कार्ड इश्यू होने के पहले 45 दिन में 1,000 रुपये या उससे ज्यादा रकम की सिंगल परचेज पर कार्डहोल्डर को 1,000 रुपये के बोनस रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. 

Advertisement

इस को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड से ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर खरीदारी करने पर हर 100 रुपये की स्पेडिंग पर चार रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. वहीं, अन्य कैटेगरी में हर 100 रुपये खर्च करने पर दो रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. इसके साथ ही कार्डहोल्डर्स को देश के किसी भी पेट्रोल पंप पर 1 फीसदी का Fuel Surcharge Waiver मिलेगा. 

ऐसे रिडीम कर पाएंगे अपने रिवार्ड प्वाइंट्स
कार्डहोल्डर्स अपने लॉयलिटी नंबर (क्रेडिट कार्ड पर प्रिंटेड) को अपने आईआरसीटीसी लॉग-इन आईडी से लिंक करके आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए अपने रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम कर पाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement