राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. अधिकारियों को उम्मीद है कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद यहां प्रति दिन आने वाले लोगों की संख्या 3 लाख रहेगी. इसी आशा में शेयर बाजार (Stock Market) से जुड़े कुछ कंपनियों के स्टॉक तूफान मचा रहे हैं. अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण कनेक्शन वाले 6 कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच चुके हैं.
20 फीसदी चढ़ा इस कंपनी का स्टॉक
होटल सेक्टर से जुड़ी चेन्नई की कंपनी अपोलो सिंदूरी होटल्स (Apollo Sindoori Hotels) के शेयर NSE पर मंगलवार को केवल 2 दिनों में 32 फीसदी बढ़कर 1,998 रुपये पर बंद हुए थे. वहीं बुधवार को इस कंपनी के शेयर 20 फीसदी चढ़कर 52वीक के हाई लेवल 2,395.95 रुपये पर पहुंच गए. यह कंपनी अयोध्या में आने वाले लोगों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कर रही है, जो 3000 वर्गमीटर में फैली हुई है.
प्रवेग लिमिटेड
टूरिस्ट प्लेस पर लग्जरी टेंट बनाने वाली कंपनी प्रवेग के शेयर (Praveg Ltd Share) मगंलवार को 20 फीसदी उछल गए थे. 3 दिनों के दौरान यह स्टॉक 47 फीसदी चढ़ा है और BSE पर 1,219.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. नवंबर में इसने अयोध्या में लग्जरी रिसॉर्ट (Luxury Resort) खोला था. यह कंपनी लग्जरी टेंट सिटी (Tent City In Ayodhya) डेवलप करती है. अयोध्या में भी राम जन्मभूमि के आसपास यह कंपनी टेंट सिटी डेवलप करेगी. बुधवार को इस कंपनी के शेयर 3.88% गिरकर 1,171 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. यह कंपनी लक्षद्वीप में पर्यटन सिटी डेवलप करने का प्लान कर रही है.
जेनेसिस इंटरनेशनल के शेयर
मैपिंग टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर जेनेसिस इंटरनेशनल के शेयर (Genesys International Share) बुधवार को 3.33% चढ़कर 486.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को इसके शेयर में 7 फीसदी की रैली आई थी. इस कंपनी को अयोध्या के ऑफिशियल मैप के तौर पर चुना गया है. यह कंपनी 2D नेविगेशन और 3D डिजिटल में पूरे शहर का मैप डेवलप करती है.
IRCTC के शेयर
IRCTC के शेयर पिछले एक महीने में 23 फीसदी से ज्यादा उछला है. यह कंपनी भारतीय रेल यात्रियों को धार्मिक और अन्य स्थलों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग (IRCTC Online Ticket Booking) की सुविधा देती है. लाखों लोग अयोध्या के लिए इस ट्रेन से ट्रेवेल करने वाले हैं. ऐसे में इस स्टॉक पर निवेशकों की नजर है.
इंडियन होटल्स
ट्रैवेल सेक्टर में तेजी के कारण यह शेयर पिछले एक महीने में 23 फीसदी चढ़ा है. यह एक लार्जकैप स्टॉक है, जिसका मार्केट कैप 73,000 करोड़ रुपये है. हालांकि अयोध्या प्रभाव के कारण निकट भविष्य में इसमें ज्यादा प्रगति नहीं हुई है क्योंकि इसकी संपत्तियों का निर्माण 2027 की शुरुआत में ही होने की उम्मीद है.
अयोध्या के लिए फ्लाइट्स
इंडिगो (Indigo) एयरलाइंस ने अयोध्या के लिए डेली फ्लाइट की सुविधा का ऐलान किया है. ऐसे में इसके शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. बुधवार को यह स्टॉक 2.23 फीसदी चढ़कर 3,080 रुपये प्रति शेयर पर था. यह भी स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल पर है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)