ये हफ्ता आईपीओ में निवेश (IPO Investment) करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए खास है, क्योंकि इसमें कमाई के एक-दो नहीं बल्कि कई मौके मिल रहे हैं. दरअसल, छह कंपनियों के आईपीओ महज दो दिन में लॉन्च होने जा रहे हैं और इसकी शुरुआत एक सरकारी कंपनी से हुई है. इंडियन रिल्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. अगर आप आईपीओ में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इस पर दांव लगा सकते हैं, लेकिन उससे पहले इससे जुड़ी सारी डिटेल्स जान लें.
2150 करोड़ रुपये का है ये IPO
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी आईआरईडीए (IREDA) ने निवेशकों के लिए अपना आईपीओ मंगलवार 21 नवंबर को ओपन कर दिया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी का बाजार से 2150.21 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. इसके तहत कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 671,941,177 शेयरों को बिक्री के लिए रख रही है. कंपनी 268,776,471 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेच रही है.
कंपनी ने इतना रखा है प्राइस बैंड
IREDA IPO में निवेश 23 नवंबर 2023 तक पैसे लगा सकेंगे. इस सरकारी कंपनी की ओर से आईपीओ के तहत 40.32 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं. कंपनी ने 30 से 32 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी की परफॉर्मेंस और फाइनेंशियल हेल्थ की बात करें तो इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी की कमाई 47 फीसदी तक बढ़कर 2320 करोड़ रुपये हो गई है.
एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाई इतनी रकम
मंगलवार को ओपन होने से पहले सोमवार को IREDA IPO को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था. कंपनी ने 10 एंकर इन्वेस्टर्स को 20,10,19,726 इक्विटी शेयरों को 32 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए और इनके जरिए 643.26 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के एंकर निवेशकों की अगर बात करें तो इसमें SBI Banking & Financial Services Fund, HDFC Mutual Fund, ICICI Prudential Midcap Fund समेत अन्य शामिल हैं.
एक लॉट के लिए लगाने होंगे 14,720 रुपये
आईपीओ में कंपनी ने 50 फीसदी हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 35 फीसदी कोटा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया है. कंपनी ने IPO के तहत 460 शेयरों का लॉट साइज निर्धारित किया है. इस हिसाब से देखें तो इन्वेस्टर्स को एक लॉट के लिए 14,720 रुपये की रकम खर्च करनी होगी. 23 नवंबर को क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर को होगा और शेयर बाजार (Share Market) के BSE-NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 4 नवंबर को होगी.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)