भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच IREDA, IRFC और टाटा मोटर्स जैसे पॉपुलर शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. निवेशकों के बीच यह चर्चा होने लगी है कि ये शेयर तेजी से चढ़ सकते हैं. इसी के मद्देनजर हेज्ड के सीईओ राहुल घोष ने अपना व्यू रखा है.
उनका मानना है कि अभी ये तेजी सही नहीं माननी चाहिए. मार्केट एक्सपर्ट ने बिजनेस टुडे को बताया, 'अगर बाजार (निफ्टी) 22,500-22,700 तक भी जाता है, तो इसे ट्रेंड में बदलाव के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. 2025 एक फीका साल होने जा रहा है और इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.'
शेयरों पर क्या बोले एक्सपर्ट
भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) लिमिटेड के बारे में पर घोष ने कहा कि शेयर में तेज गिरावट देखी गई है. किसी को इसे मौजूदा लेवल पर खरीदने के बारे में नहीं सोचना चाहिए और बेहतर नामों की तलाश करनी चाहिए.
IREDA लिमिटेड पर एक्सपर्ट ने कहा कि यह तेजी से नीचे की ओर जाने वाला स्टॉक है. उन्होंने कहा कि गति का अगला दौर तभी आ सकता है जब यह 190 रुपये के स्तर से ऊपर बंद हो. यह शेयर 300 रुपये से 150 रुपये के आसपास आ गया है, जिसमें 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. जब यह 50 प्रतिशत गिर गया है, तो इस बात की कोई निश्चितता नहीं है कि यह 10 प्रतिशत और नहीं गिर सकता है. गति का इंतजार करना चाहिए और 190 रुपये के आसपास औसत से शुरुआत करनी चाहिए.
टाटा मोटर्स पर क्या कहा?
घोष ने हाल ही में आई गिरावट के बीच वैल्यू पिक्स के तौर पर टाटा मोटर्स लिमिटेड , लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड, HDFC बैंक लिमिटेड और एशियन पेंट्स को चुना. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो और एचडीएफसी बैंक इस समय अच्छे दिख रहे हैं. FMCG से एशियन पेंट्स भी चार्ट पर अच्छे दिख रहे हैं. एलएंडटी में उच्च स्तर से करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले पांच सालों में हुए इंफ्रा पुश और अगले पांच सालों में जारी रहने की संभावना को देखते हुए, ये सभी स्टॉक भविष्य के लिए समझदारी भरे दांव हो सकते हैं.
शेयर बाजार में आज आई शानदार तेजी
इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में 10 दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज तेजी देखी गई. सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर 73730 पर क्लोज हुआ. जबकि निफ्टी 254 अंक चढ़कर 22337 पर क्लोज हुआ. मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स भी पॉजिटव रहा. NSE सभी 19 सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. निफ्टी मेटल, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑटो में 4 प्रतिशत तक की तेजी रही. कुल मिलाकर बाजार का रुख मजबूत रहा और बीएसई पर 3,233 शेयरों में तेजी आई जबकि 766 शेयरों में गिरावट आई. 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)